आगामी 13 अक्तूबर को हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होगा...इस चुनाव से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य एक नज़र में...
  •  हरियाणा विधानसभा सीटों की संख्या जिन पर चुनाव होगा : 90
  • कुल मतदाता : 1,31,13,011
  • पुरुष : 71,47,100
  • महिला : 59,65,911
  • मतदान केन्द्र : 13,524
  • चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की संख्या : सीयू - 16,227 और बीयू - 18,897
  • चुनाव लड़ने वाले कुल उम्मीदवार : 1,222
  • महिला उम्मीदवारों की संख्या : 68
  • पार्टीवार उम्मीदवारों की सूची
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस : 90
  • भाजपा : 90
  • बसपा : 86
  • इनेलो : 88
  • हजकां : बीएल : 87
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी : 38
  • भाकपा : 8
  • माकपा - 11
  • राजद : 3
  • निर्दलीय और अन्य : 721
  • अधिकतम उम्मीदवारों वाली विधानसभा सीटों की संख्या : 1
  • अधिकतम उम्मीदवारों वाली विधानसभा सीट का नाम : सीट सं. 81 पुन्हाना जहां 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं
  • न्यूनतम उम्मीदवारों वाली विधानसभा सीटों की संख्या : 2
  • न्यूनतम उम्मीदवारों वाली विधानसभा सीटों के नाम : सीट सं. 30 खरखौदा (अजा) (7 उम्मीदवार) और 42 कलांवाली (अजा) (7 उम्मीदवार)
  • विधानसभा सीट जहां एक से अधिक महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं : 16
  • मतदाता संख्या के अनुसार सबसे बड़ी विधानसभा सीट : सीट सं. 77 गुड़गांव जहां 2,31,350 मतदाता हैं
  • निर्वाचक संख्या के अनुसार सबसे छोटी विधानसभा सीट : सीट सं. 70 नारनौल जहां 1,10,153 मतदाता हैं

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं