फ़िरदौस ख़ान
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) के विशेष सत्र से मुख़ातिब होते हुए देश की अर्थव्यवस्था पर अपने विचार रखे. उन्होंने बहुत ही बेबाकी से कहा कि सिर्फ़ एक शख्स करोड़ों लोगों की मुश्किलों को हल नहीं कर सकता है. इसलिए उन्होंने समग्र विकास पर ज़ोर देते हुए कहा कि तरक्क़ी के रास्ते पर देश के सभी तबक़ों को साथ लेकर चलना होगा.

उन्होंने कहा कि यह एक आम धारणा है कि भारत को एक देश के रूप में देखा जाता है,  लेकिन यदि हम थोड़ा पीछे यानी सौ दो सौ साल या फिर उससे भी पीछे जाएं तो पाते हैं कि भारत को एक शक्ति के रूप में देखा जाता था. लेकिन अगर एक हज़ार- दो हज़ार साल पीछे जाएं, तो हम पाते हैं कि हमारी ये शक्ति या क्षमता गंगा, यमुना आदि नदियों के किनारे से निकलकर आती थी. इसकी वजह है कि उन दिनों यही वह स्थान था, जो शक्ति का केंद्र था.  लेकिन आज के दिनों में हमने एक स्थाई ढांचे का निमाण कर लिया और विकास के दौड़ में होड़ लगा रहे हैं.  और अपने केंद्र से आगे निकलकर देश के बाहर भी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं.  वजह आपको अपने को निखारने और बढ़ाने का मौक़ा मिला है. और यही बात आपकी तरफ़ से भी आती है. इसका सीधा जबाब है कि आप लोग ही, पहली पंक्ति के वे लोग हैं, जो हमारे नेता हैं, हमारे राजदूत हैं. जो देश के बाहर दुनिया को ये बताने का काम करते हैं कि हमारी क्षमता क्या है? मैं अपने युनिवर्सिटी के दिनों को याद करूं, तो पाता हुं कि उन दिनों आज के भारत के बारे में किसी ने उम्मीद नहीं की थी. बाहर के लोग देश के बारे में मज़ाक़ किया करते थे, लेकिन इधर पिछले कुछ बरसों बरसों में आपने जो कर दिखाया है, वह वाक़ई क़ाबिले- तारीफ़ है.  इसके लिए मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं कि आपने वह कर दिखाया, जिसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे. कई साल पहले की उस अंधेरी रात के बारे में मैं जब भी सोचता हूं,  तो दंग रह जाता हूं. जब मै अपने सहयोगियों के साथ देश को जानने के लिए निकला था. हम लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे. अपने 24 घंटे की जगह 36 घंटे तक चली लंबी यात्रा के दौरान अधिकांश समय अपने सहयात्रियों से बात करता था और और यह जानना चाहता था कि किस तरह हमारे युवा अपने भविष्य को संवारना चाहतें हैं और उसके लिए वे क्या कर रहे हैं? इसलिए  मैं ट्रेन में घूम-घूमकर लोगों से बात कर रहा था.  मुझे याद है कि पूर्वांचल के एक युवक गिरीश, जो पेशे से कारपेंटर था  और पहली बार अपने गांव से निकलकर मुंबई काम की खोज में जा रहा था. एक अन्य मुस्लिम लड़का भी मुंबई जा रहा था, उससे जब मैंने पूछा कि जब तुम मुंबई पहुंचोगे और तुम्हें वहां काम नहीं मिलेगा, तो तुम क्या करोगो? उसका सीधा सा जबाब था कि मैं वहां से फिर ट्रेन पकड़ कर बंगलोर चला जाऊंगा.  कहीं तो काम मिलेगा ही. ये है भारतीयों का जज़्बा.  ये था उनका मौक़े तलाशने का दौर, जिसमें आशा थी. जब सफ़र कर रहे सभी युवा वर्ग संघर्ष के दौर से गुज़र रहे थे, फिर भी उन्हें आशा थी कि  काम हो जाएगा. यह एक बहादुरी भरा विचार था. और जब हम मुंबई पहुंचे, तो गिरीश के दोस्त उसे लेने आए थे.  वे कह रहे थे- चलो सब अच्छा हो जाएगा.  और वे उसके साथ चलने लगे. उस वक़्त सुबह के चार बजे थे, मैं भी उसके साथ हो लिया, यह देखने के लिए कि वे किस तरह अपने को आगे बढ़ाने की सोच रखते हैं. मानसून के उस मौसम में अपने पैरों को भिंगोते हम मुंबई की गलियों से होते हुए उस जगह पहुंचे, जहां वे रहते थे. एक छोटा-सा कमरा था, जिसमें छह लड़के सोए थे. हमें देखते ही सभी उठकर बैठ गए. ये सभी लड़के गोरखपुर के ही थे और सभी ने उस दौर को झेला था, जिसमें आज गिरीश आया था. सभी ने आग्रह किया कि एक चाय लें और मैंने उस आग्रह को स्वीकार कर लिया. बातचीत के दौरान उनके जज़्बे से रूबरू हुआ. गिरीश की ये कहानी आज किसी एक की नहीं, बल्कि ऐसे हज़ारों हज़ार यवाओं की है, जो अपने भविष्य को संवारने में लगे हैं और उसके लिए रोज़ हर कोई अपने तरीक़े से बिना थके संघर्ष कर रहे हैं.  और देश को आगे बढ़ा रहे हैं, और दुनिया में वे अपना और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

एक अरब से ज़्यादा आबादी वाला भारत, जिसे विश्व मानव की राजधानी कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, जहां लाखों लोग घरों से निकलकर विश्व पटल पर अपना स्थान तो बना ही रहे हैं और देश की तरक्क़ी में योगदान कर रहे हैं . और यही महत्वपूर्ण जन आंदोलन देश के विकास को गति देने का काम कर रहा है.  ये लोग ही 21वीं शदी के भारत का निर्माण कर रहे हैं. यही वह शक्ति है, जो फैक्ट्रियों में मज़दूर की भूमिका निभा रहे हैं, बाज़ार में उपभोक्ता हैं और तकनीक के वाहक भी हैं.  ये युवा टेलेंट आपके व्यवसाय को आगे बढ़ा रहा है और स्टॉक मार्केट को संचालित कर रहा है.  आज हम न रुकने और थकने वाले मानव शक्ति की उस श्रृंखला के शिखर पर हैं, जो देश के चहुंमुखी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और जिसे रोकना दुनिया के लिए नामुमकिन है. लेकिन आज हमारी ये ज़रूरत है कि इस युवा शक्ति को,  उनके बौद्धिक कौशल को, उनकी क्षमता को किस तरह बेहतर इस्तेमाल में लाया जाए. किसी एक के लिए नहीं, बल्कि बहुतायत को ध्यान में रखते हुए कुछ बेहतर किया जाए.  इसके लिए सबसे पहली चीज़ जो करने की ज़रूरत है वह ये कि यहां-वहां काम की तलाश में भागने वाली युवा शक्ति के बेहतर इस्तेमाल की व्यवस्था उसके नज़दीकी  क्षेत्रों में किया जाए, जिसके लिए गांवों और शहरों के बीच के संपर्क को और मज़बूत किया जाए. नज़दीक में रोज़गार के अवसर मुहैया कराए जाएं. साथ ही गावों, शहरों और देश के अन्य भागों के बीच के संपर्क को मज़बूत किया जाए, ताकि बेहतर उत्पादन सुनिश्चित हो सके. हमें इसके लिए सड़क बनाने की ज़रूरत है. ये सड़कें छोटी नहीं, बल्कि लंबी और मज़बूत होनी चाहिए, ताकि वह बृहद पैमाने पर काम में आ सके. हमें ज़रूरत है रेल मार्ग के नेटवर्क को बढ़ाने की, नए उद्योग लगाने की, बेहतर बिजली की व्यवस्था करने की, ताकि वह हमारे हर कामों में सहायक हो सके. हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए रोशनी मिल सके, ताकि वे अपने भविष्य को चमका सकें.  हमें ज़रूरत है पोर्ट तैयार करने की, ताकि उत्पादनों को निर्यात करने में सुविधा हो. सरकार अकेले ये सारा काम नहीं कर सकती. हमें ज़रूरत है आपके सहयोग की, ताकि हम साथ मिलकर देश का विकास कर सकें.
दूसरा ये कि बौद्धिक क्षमता का बेहतर उपयोग और उसके विकास एवं तीव्र संचरण की बेहतर व्यवस्था हो, ताकि उस पर तेज़ी से काम हो सके.  यहां भी तकनीकि शिक्षा की उत्तम व्यवस्था हो, जिससे कि हमें औद्योगिक विकास को गति देने में मदद मिले,  ताकि विदेशी लोग हमारा अनुकरण करना चाहें और कहें कि हमें भारतीयों की तरह बनना है.  इसके लिए विश्व स्तर की शिक्षण व्यवस्था की आज ज़रूरत है. हमारी सबसे बड़ी विडंबना ये है कि हमारे पास प्रशिक्षित युवा शक्ति नहीं है, जैसा कि लोकमान्य तिलक एक्स. में मैंने पाया था. इसे आप बेहतर ढंग से समझाते हैं, क्योंकि आप ये पाते हैं कि आपको उसे पहले प्रशिक्षित करना पड़ता है. हमारी समस्या रोज़गार की कमी नहीं, बल्कि प्रशिक्षित कामगार की कमी है.  क्या वजह है कि एक मां अपने तीव्र बुद्धि बच्चे का किसी अच्छे स्कूल में दाख़िला दिलाने के लिए दुखी रहती है, क्योंकि वह मेडिकल कोर्स करने के लिए कोई हारवर्ड युनिवर्सिटी जाना चाहता है, जबकि लखनऊ  मेडिकल कॉलेज की फीस भी वही है? क्योंकि कोई पायलट बनने के लिए अमेरिका जाना चाहता है और जब डीजीसीए के पास नौकरी के लिए जाता है, तो उसे प्रथमिकता दी जाती है.  लेकिन पायलट की ट्रेनिंग लेना और प्लेन उड़ाना दोनों अलग बातें हैं.  आपमें से कितने ऐसे हैं, जो उड़ती प्लेन से मेल डाल सकते हैं. क्या वजह है कि हमारे युवा ऐसा करने में अक्षम हैं. क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है और इसे सुधारने के लिए कुछ करने की कोशिश की है? क्या कभी आपने शिक्षा तंत्र को बदलने के लिए पहल की है? क्या आपके पास युनिवर्सिटी के लिए कोई ख़ाका है, भले ही वह आईआईटी हो? नहीं, युनिवर्सिटी आज एक संस्थान मात्र नहीं रह गई है, वह एक नेटवर्क है जिसका संबंध उद्योगों से जुड़ चुका है.

मैं आपको अपने एक मित्र की कहानी कहता हूं, जो कुछ साल पहले अमेरिका से आया था. उसके पास इंजीनियरिंग से संबंधित एक समस्या थी. उसने उसके समाधान के लिए मझसे पूछा कि वे कहां जाए.  मैंने उसे आईआईटी जाने कहा. वहां के एक प्रोफेसर ने उसकी समस्या का समाधान कर दिया, जिसके लिए उस महाशय ने कुछ हज़ार रुपये ही लिए. जब वह लौटकर मेरे पास आया, तो वह हैरान था. उसने बताया कि जिस समस्या के लिए अमेरिका में उससे 30 हज़ार डॉलर मांगे गए थे कि वह कुछ हज़ार रुपये में ही हो गया. वजह उस प्रोफेसर को अपनी क़ीमत का पता नहीं था.  ये हाल है हमारे देश के विद्वानों का, जिन्हें अपनी क़ीमत का कुछ अंदाज़ा नहीं है कि वह कितना क़ीमती है? उसे नहीं पता होता है कि उसके ज्ञान का बाज़ार में क्या क़ीमत है. वजह वह बाज़ार से कटा है, वह उसे ज्ञान के पैमाने से देखता है, इसलिए हमें इसे बदलना होगा.

नौजवानों के लिए बौद्धिक कौशल और उसका संवर्धन नौकारी का एक ज़रिया है. आप लोगों के पास वह क्षमता है, जो नौकरियो का सृजन करने में समर्थ है. और इसके लिए आपको आगे बढ़कर क़दम उठाना पड़ेगा. और इसके साथ ही हमारी ये ज़िम्मेदारी है कि पक्षपातहीन और एक सैद्धांतिक सरकार दें, जो सबके साथ मिलकर काम करें, जैसा कि मैं अनुभव करता हूं कि यह युवा शक्ति भविष्य की एक चुनौती हो सकती है.  इसकी वजह,  इनमें प्रशिक्षण का अभाव नहीं, बल्कि बाहर करने की परंपरा है, चाहे वह दलित का हो या आदिवासियों का या मध्यवर्ग का या फिर किसी और का. हमें इसे रोकना होगा. राष्ट्रपति केनेडी ने कहा था कि समुद्रों में लहरों के उठने से सभी नाव ख़ुद ऊपर उठ जाती हैं. हमें उसी नाव की व्यवस्था करनी है, लेकिन यहां आधारभूत संरचना क्या है? यह आधारभूत संरचना युपीए सरकार तैयार कर रही है, जिसके तहत सभी परिवारों को जीवनयापन के लिए  न्यूनतम ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई लाभकारी योजना चलाई है. ग़रीब लोगों की सबसे बड़ी समस्या क्या है? उसकी समस्या है उसकी पहचान. आप गावों में जाइए, वहां हर व्यक्ति एक दूसरे को जानता है, लेकिन जैसे ही वह ग्रामीण अपने गांव से बाहर आता है. वह अपनी पहचान खो देता है, जैसा कि हमने आपसे कहा कि यह पहचानहीनता ही सबसे बड़ी समस्या है. जब हम महिलाओं से बात करते हैं, तो वे कहती हैं कि उनके पास कोई नाव नहीं है, यानी कोई उपाय नहीं है.  पर समाज की ये आधी आबादी न केवल ग़रीब परिवारों की या फिर धनाढ्य परिवारों की, बल्कि सभी समुदाय की महिलाएं, समाज निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं. वह न केवल नाव को बनाने का काम करती है, बल्कि तरंगों का भी सृजन करती है. वह जो काम करती है, पूरे परिवार का सहारा होता है. हमारा आर्थिक विकास उनके बिना मुमकिन ही नहीं है. हमारी कोशिश है कि आने वाले दिनों में न तो कई पुरुष और न ही कोई महिला बना छत के हो. कहना बहुत आसान है, लेकिन प्रजातंत्र में ग़रीबों के पास बहुत बड़ी ताक़त है. और हमें उसे साथ लेकर चलना है. भारत सही मायने में तेज़ी से तभी विकास कर सकता है, जब सभी को साथ लेकर चला जाए, चाहे वह इस कमरे के भीतर बैठे हों या फिर यहां से काफ़ी दूर. इस आंदोलन के दो मार्ग हैं, जिसमें पहला विकास के रास्ते पर जा सकता है, तो दूसरा विध्वंस के रास्ते पर.  कांग्रेस का विचार है कि हर कोई साथ मिलकर इस विकास यात्रा को तय करे. युपीए के शासनकाल में भारत तेज़ी से विकास कर रहा है. वजह इस दौरान देश में सामाजिक सौहार्द्र है और हम इसी सामंजस्य को बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं. जब इसमें किसी तरह की राजनीति शामिल होती है, तो इसका विध्वंस के रास्ते पर जाने का ख़तरा बढ़ जाता है. और यह विध्वंस समाज को काफ़ी पीछे धकेल देता है. और विकास बाधित हो जाता है, साथ ही रोज़गार भी प्रभावित होता है. सामुहिक विकास सभी के लिए जीत की स्थिति है. कांग्रेस पार्टी देश में एक ऐसा वातावरण तैयार करने का प्रयास कर रही है, जिसमें लोगों को ग़रीबी से निजात मिले, उसका सर्वांगीण विकास हो. यह हमारी विडंबना रही है कि हम एक साथ सभी समस्याओं का समाधान करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन ये भूल जाते हैं कि हर समस्या का अलग-अलग समाधान करना आसान होता है. और इसमें समय भी कम लगता है. हरित क्रांति, श्वेत क्रांति,  आईटी क्रांति आदि आंदोलनों की कामयाबी इसकी मिसाल है.

यह युवाओं का देश है और उसके सामेकित विकास के लिए काफ़ी कुछ करना है. अगर हम आईटी क्रांति की बात करें, तो इसमें कालाहांडी ज़िले का जिक्र ज़रूरी हो जाता है, जहां एक के बाद एक घरों को जोड़ने की मंशा के साथ इसे शुरू किया गया था, जिसका नतीजा आज आपके सामने है और इसके गवाह सेम पित्रोदा सामने बैठे हैं.  सेम पित्रोदा, नंदन नीलकाणी जैसे लोगों ने सरकार के साथ मिलकर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत कुछ किया है और उसे नहीं भुलाया जा सकता है. कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी संस्था है, जो सबके हित में काम करती है. यही एकमात्र पार्टी है, जो देश के हित की बात करती है और उसके लिए नीतियों का न केवल निर्माण करती है, बल्कि उसे समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने का भी काम करती है. हम उस राजनीतिक संरचना के लिए समर्पित हैं, जिसमें समान रूप से सबके हित की बात की जाती है. आज की ये ज़रूरत है कि एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा दिया जाए, जिसमें लघु, मध्यम और बड़ी औद्योगिक इकाइयों को पनपने का समान अवसर मिले और समाज के विकास में वे अपना योगदान दे सकें. ऐसे वातावरण की व्यवस्था करना है, जिसमें व्यवसाय शहरों की गलियों में तो सुरक्षित चले ही, गांवों तक उसे किसी प्रकार का ख़तरे का अनुभव न हो. ऐसे माहौल के लिए मैं सभी से सहयोग की अपील करता हूं और औद्योगिक घरानों को उपक्रम लगाने और नई नौकरियों के सृजन की अपील करता हूं. इसके लिए हम ऐसी राजनीतिक वातावरण की व्यवस्था करने में लगे हैं, जो सुरक्षा की गारंटी दे, ताकि व्यवसाई वर्ग निर्भय होकर काम कर सकें. मैं यहां इसलिए आया हूं, क्योंकि मुझे विश्वास है कि हम देश के निर्माण में लंबे वक़्त तक साथ चलें. देश को विकास का रफ्तार दे सकें. आइए, हम साथ मिलकर एक नए भारत का निर्माण करें, जैसा कि आदिगोदरेज जी ने कहा कि मैंने ग़रीबों के साथ लंबे वक़्त तक काम किया है, लेकिन मैं आपको एक बात साफ़ कर दूं कि भारत के विकास में किसी एक पहलू को ध्यान में रखकर काम नहीं किया जा सकता है. ग़रीब अगर इसके एक पहलू हैं, तो व्यवसायी  दूसरे, मध्य वर्ग तीसरा और.  इन सभी पहलुओं के साथ मिलकर चलने पर ही देश का सर्वांगीण विकास हो सकेगा. आप सभी का मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हूं कि आप यहां आए और मुझे सुना.

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं