स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने चीन से दूध और दूध से बने उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि चीन में दूध और दूध उत्पादों में मेलमाइन के संदूषण संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की सलाह के अनुसार चीन से दूध, चौकलेटों, चॉकलेट उत्पादों एवं कैण्डियों, मिठाइयों और खाद्य निर्मितियों जिनमें दूध अथवा दूध ठोस को एक संघटक के रूप में उपयोग किया गया हो, सहित दूध के उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है.
गौरतलब है कि चीन में दूध में ज़हरीले केमिकल 'मेलमाइन' मिलाने का मामला सामने आने के बाद अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और तायवान पहले ही चीन के मिल्क पाउडर का आयात पूरी तरह बंद कर चुके हैं.