बिजली-पानी की समस्या से निजात नहीं !
चलो, वायदे कर देते हैं, ऐसी कोई बात नहीं !!

उपलब्धियां !
हम खरीदेंगे, हमें बस, रेट बतलाएं, मियां !!

राहजनी !
थाने की सप्ताह्जनी !!

फैसले !
जिसके भी हक़ में देने हों, पहले उससे कैश ले !!

लूट की योजना !
क्या पुलिस की योजना है, बस, यही है खोजना !!

सतर्कता !
ना भी अगर बरतते, तो क्या फर्क था ??

समस्याएं !
समाधान ना करने हेतु, हों तो, निश्चित हमें बताएं !!

पर्दाफ़ाश !
परदे के पीछे का सच भी, इसमें कहीं दीखता, काश !!

मनमानी !
करनी पड़ती है लोगों को, अगर पड़े सरकार चलानी !!

सूर्यग्रहण !
चन्द्रमा ने जब छुए, उसके चरण !!

चन्दा !
अपनी अर्थी का भी लेकर, निकल लिया नेताई बन्दा !!
-अतुल मिश्र


फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं