नई दिल्ली. इसी साल जून माह में हरियाणा के सोनीपत ज़िले के गांव रबडा के निवासी हिन्दू लड़के ऋषि पाल ने जींद की रहने वाली मुस्लिम लड़कीे समीनसे दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. तब से दोनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. लड़की के परिजनों ने उन पर हमले की कोशिश भी की.
खानपुर महिला विश्वविद्यालय में लड़की का पति कार में उसे छोड़ने के लिए जा रहा था, तो लड़की के परिजनों ने उन पर हमले की नियत से उनका पीछा किया और दोनों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने अपनी जान बचाने के लिए गांव में कार को ले गए. तब कहीं जाकर उनकी जान बच पाई. दोनों ने इस बात को लेकर पुलिस को फ़ोन किया, लेकिन फ़ोन करने के कई घंटे के बाद भी पुलिस मौक़े पर नहीं पहुंची, तो दोनों अपने गांव वालों के साथ अपनी सुरक्षा को लेकर सदर पुलिस थाना गोहाना में पहुंचे. पुलिस वालों ने उन्हें सुरक्षा देने से मना कर दिया.
पीड़ित इस नवविवाहित प्रेमी जोड़े का कहना है कि उनके अलग-अलग धर्म है. उन्होंने जून में आर्य समाज में शादी की है. लड़की ने बताया कि उसको अपने परिजनों से जान का ख़तरा है. शादी के बाद पुलिस ने एक माह तक सुरक्षा भी दी, मगर जब हमले की कोशिश हुई और पुलिस के पास सुरक्षा लेने के लिए पहुंचे, तो थाने में मौजूद पुलिस वालों ने सुरक्षा देने से मना कर दिया.