स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. देश में वित्तीय वर्ष 2009-10 के दौरान परमाणु ऊर्जा से 10667 मिलियन इकाई बिजली उत्पन्न की गई । इससे पहले वित्तीय वर्ष 2006-07, 2007-08, 2008-09 के दौरान क्रमश: 18801 मिलियन इकाई, 16956 मिलियन इकाई तथा 14927 मिलियन इकाई बिजली उत्पन्न हुई थी। वित्तीय वर्ष 2008-09 में कुल क्षमता का 50 फीसदी उत्पादन हुआ था, जबकि वित्तीय वर्ष 2009-10 में यह 60 फीसदी था।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वीराज चव्हाण ने आज लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि देश में गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र , राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में परमाणु बिजली केंद्र है। ये केंद्र केंद्र सरकार के अधीन हैं। इन केंद्रों से उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी बिजली क्षेत्रों को लाभ मिलता है। कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा का हिस्सा करीब 2.4 फीसदी (वित्तीय वर्ष 2009-10 में अक्टूबर 2009 तक) है।