स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. सहायक यंत्रों एवं उपकरणों की खरीदफिटिंग के लिए विकलांग व्यक्तियों के लिए सहायता योजना और दीनदयाल विकलांगजन पुनर्वास योजना के तहत विभिन्न राज्यों के गैर-सरकारी संगठनों को साल 2006-07, 2007-08 और 2008-09 के दौरान क्रमश: 764, 785 और 673 गैर सरकारी संगठनों को 71.15 करोड़ रुपए, 90.46 करोड़ रुपए और 90.53 करोड़ रुपए की सहायता अनुदान राशि जारी की गई.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री डी नेपोलियन ने आज लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि विकलांगता के क्षेत्र में आवंटित निधियों के उपयोग की प्रभावी मॉनीटरिंग हेतु अनेक उपाय किए गए हैं, जिसमें अनुदानग्राही के कार्य प्रणाली का निरीक्षण एवं समीक्षा, उनकी आवधिक प्रगति रिपोर्ट, लेखाओं का लेखा-परीक्षित विवरण, उपयोग प्रमाण पत्रों आदि की प्राप्ति शमिल है. उन्होंने बताया कि विकलांग व्यक्तियों हेतु सहायता योजना के अंतर्गत, जरूरतमंद विकलांग व्यक्तियों को उनके शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास के लिए सहायक यंत्रों एवं उपकरणों की प्राप्ति एवं फिटिंग के लिए सहायता प्रदान की जाती है. दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना के अंतर्गत, विकलांग व्यक्तियों के कल्याणार्थ, विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष स्कूल, व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, हाफ-वे होम, समुदाय आधारित पुनर्वास केन्द्र, विकलांग व्यक्तियों के लिए प्रारंभिक केन्द्र, कुष्ठ रोगमुक्त व्यक्तियों का पुनर्वास इत्यादि जैसी परियोजनाओं के लिए गैर-सरकारी संगठनों को निधियां प्रदान की जाती हैं.
