स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. सहायक यंत्रों एवं उपकरणों की खरीदफिटिंग के लिए विकलांग व्यक्तियों के लिए सहायता योजना और दीनदयाल विकलांगजन पुनर्वास योजना के तहत विभिन्न राज्यों के गैर-सरकारी संगठनों को साल 2006-07, 2007-08 और 2008-09 के दौरान क्रमश: 764, 785 और 673 गैर सरकारी संगठनों को 71.15 करोड़ रुपए, 90.46 करोड़ रुपए और 90.53 करोड़ रुपए की सहायता अनुदान राशि जारी की गई.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री डी नेपोलियन ने आज लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि विकलांगता के क्षेत्र में आवंटित निधियों के उपयोग की प्रभावी मॉनीटरिंग हेतु अनेक उपाय किए गए हैं, जिसमें अनुदानग्राही के कार्य प्रणाली का निरीक्षण एवं समीक्षा, उनकी आवधिक प्रगति रिपोर्ट, लेखाओं का लेखा-परीक्षित विवरण, उपयोग प्रमाण पत्रों आदि की प्राप्ति शमिल है. उन्होंने बताया कि विकलांग व्यक्तियों हेतु सहायता योजना के अंतर्गत, जरूरतमंद विकलांग व्यक्तियों को उनके शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास के लिए सहायक यंत्रों एवं उपकरणों की प्राप्ति एवं फिटिंग के लिए सहायता प्रदान की जाती है. दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना के अंतर्गत, विकलांग व्यक्तियों के कल्याणार्थ, विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष स्कूल, व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, हाफ-वे होम, समुदाय आधारित पुनर्वास केन्द्र, विकलांग व्यक्तियों के लिए प्रारंभिक केन्द्र, कुष्ठ रोगमुक्त व्यक्तियों का पुनर्वास इत्यादि जैसी परियोजनाओं के लिए गैर-सरकारी संगठनों को निधियां प्रदान की जाती हैं.


أنا أحب محم صَلَّى ٱللّٰهُ عَلَيْهِ وَآلِهِ وَسَلَّمَ

أنا أحب محم صَلَّى ٱللّٰهُ عَلَيْهِ وَآلِهِ وَسَلَّمَ
I Love Muhammad Sallallahu Alaihi Wasallam

फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं