स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. बाबरी मस्जिद की शहादत की 17वीं बरसी पर अखिल भारतीय बाबरी मस्जिद पुनर्निर्माण समिति ने आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अयोध्या में उसी स्थान पर बाबरी मस्जिद को फिर बनाए जाने की मांग की है.

समिति ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को एक ज्ञापन भेजकर बाबरी मस्जिद को शहीद करने के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. समिति ने ज्ञापन में उन लोगों का ज़िक्र किया है, जिनके नाम लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट में दर्ज हैं. दूसरी ओर, बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी पर हिन्दुत्ववादी संगठन राष्ट्रवादी सेना ने पूर्वी दिल्ली में 'विजय दिवस' जुलूस निकाला.

अयोध्या में बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी को लेकर केंद्र सरकार के आदेश पर सभी राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खासकर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है. देश की राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और अन्य महानगरों में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनज़र प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है. अति संवेदनशील समझे जाने वाले अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. शहर में केंद्रीय बलों के अलावा पीएसी के 500 कर्मचारी, आरपीएफ के 200 जवान और दंगा-नियंत्रक दलों को तैनात किया गया है. इसके अलावा उत्तरप्रदेश अन्य संवदेनशील जिलों में भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. धार्मिक सथलों की विशेष निगरानी की जा रही है.


फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं