कश्मीर-वार्ता !
असफल होने को होती है, कोई नहीं स्वीकारता !!

वार्ता इस बार असफल नहीं !
नेता जो शामिल होने हैं, उन पर स्यासी अकल नहीं ??

कल्याण अलग दल बनाएंगे !
इस दल का भी भट्टा बैठा, तब वे बसपा में जाएंगे ??

अपराध-समीक्षा !
शुरू करें या अभी और, अपराध-वृद्धि की करें प्रतीक्षा ??

महंगाई पर चिंता !
ऐसी चिंताओं को शासन, चिंता करने में नहीं गिनता !!

एकजुटता !
एक साथ लुटने से बैटर, एक अदद कोई भी लुटता !!

धन-बल !
मूंगफली की तरह जेब में, जो खरीद कर रखे अकल !!

कालाबाज़ारी !
इतनी रक़म भेज दो थाने, बाकी सब हो गयी हमारी !!

तालिबान !
गोली की भाषा के ज्ञाता, रखते गोली भरी ज़ुबान !!

अफगानिस्तान !
अपनी धरती पर चुप रहकर, अमरीका की बातें मान !!

हामिद करजई !
ओबामा से तालिबान के, बारे में क्या बोले, क्यों भई ??
-अतुल मिश्र


फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं