स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी 6 दिसम्बर के अवसर पर सभी वर्गों के लोगों से सांप्रदायिक शांति और सद्भाव की अपील की है. साथ ही सभी राज्य सरकारों को पूरी तरह चौकस रहने की सलाह दी है।
आज यहां जारी सरकारी बयान में कहा गया है कि "वर्ष 2009 सांप्रदायिक संघर्ष से मुक्त रहा है। सभी धार्मिक उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाए गए और उनमें समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया। सरकार की यह इच्छा है कि एकता और भाईचारा का यह अनूठा भाव साल की शेष अवधि और आगे भी बना रहे। ऐसी संभावना है कि कुछ गुमराह तत्त्व सांप्रदायिक शांति और सद्भाव बिगाड़ने की इच्छा रखते हों। इसलिए सभी राज्य सरकारों को पूरी तरह चौकस रहने की सलाह दी गई है। सरकार को उम्मीद है कि समाज के सभी वर्गों के लोग इस अपील पर ध्यान देंगे तथा सांप्रदायिक शांति एवं सद्भाव बनाए रखने में केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों का सहयोग करेंगे।"
गौरतलब है कि बाबरी मस्जिद की शहादत को लेकर देश का एक बड़ा तबक़ा ग़मगीन है. बाबरी मस्जिद की शहादत के दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है.