स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुन्देलखंड क्षेत्र में हुई घटनाओं की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है, जिसने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है।
महिला और बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने आज राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि इस तरह की सामाजिक बुराइयों की जड़ गरीबी है, अत:, सरकार ने केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड तथा राष्ट्रीय महिला कोष को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे क्षेत्रों में अपने कार्यकलाप चलाएं, ताकि वहां लाभप्रद आर्थिक रोजगार के अवसरों का सृजन हो सके। इसके अलावा, सरकार ने पंचायती राज मंत्रालय तथा राष्ट्रीय महिला आयोग को कहा है कि वे ऐसे गरीबी वाले क्षेत्रों के पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के लिए संचेतना कार्यक्रम चलाएं और केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों की स्कीमों कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराएं। उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश राज्य सरकारों से भी गरीबों की कठिनाइयों और गरीबी को दूर करने की दिशा में कार्य करने को कहा गया है।
