भरोसेमंद स्रोत
कॉमर्स के प्रोफेसर ने अपने विद्यार्थी से पूछा - व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने का सबसे भरोसेमंद स्रोत कौन सा है ? विद्यार्थी - बीबी के पिताजी यानी ससुर साहब !!
-जौली
प्रेम अंधा होता है
एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी करने का प्लान बनाया। ऊंचे टीले पर से लड़के ने पहले जंप लगा दी। अब बारी लड़की की थी , पर लड़की ने आंखें बंद कर लीं और पीछे हट गई। लड़की ने कहा, प्रेम अंधा होता है। इसके बाद लड़के ने हवा में पाराशूट खोल लिया और कहा प्रेम कभी मरता नहीं है।
-विजय अरोरा
ग़ालिब की डायरी है दस्तंबू
-
*फ़िरदौस ख़ान*
हिन्दुस्तान के बेहतरीन शायर मिर्ज़ा ग़ालिब ने उर्दू शायरी को नई ऊंचाई दी.
उनके ज़माने में उर्दू शायरी इश्क़, मुहब्बत, विसाल, हिज्र और हुस्...