स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एक कार्यबल बनाया गया है जो फिल्म, वीडियो, केबल और संगीत की चोरी-छिपे नकल करके बेचने से रोकने के उपायों की सिफारिश करेगा। यह कार्य बल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में विशेष सचिव की अध्यक्षता में कार्य करेगा. इसमें यश चोपड़ा ( प्रख्यात फिल्म प्रोडयूसर), मनमोहन शेट्टी (अध्यक्ष फिल्म एवं टेलीविजन प्रोडयूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया) जी.आदिशेषगिरी राव ( पूर्व अध्यक्ष भारतीय फिल्म फेडरेशन), जवाहर गोयल ( अध्यक्ष, इंडियन ब्राडकास्टिंग फेडरेशन), प्रशांत पांडेय (सदस्य, एसोसिएशन आफ रेडियो आपरेटर्स आफ इंडिया) सदस्य होंगे।
कार्यबल अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने से पहले राज्य सरकारों तथा दावाधारकों के साथ विचार-विमर्श करेगा। आशा है कि यह ग्रुप छह महीने की अवधि के अंदर जैसे-18 जून, 2010 से पहले अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगा। कार्यबल बनाने का फैसला 5 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित 27वें राज्य सूचना मंत्रियों के सम्मेलन की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।