भला कहते हो कैसे जमाने से है प्यार।
भाव दिखते नहीं प्यार लगता उधार।।
प्रेम सचमुच जगत में बहुत अनमोल।
जिसमें दुनिया समायी है आंखें तो खोल।
फिर भी दिखता हो नफरत तो जीना बेकार।
भला कहते हो कैसे जमाने से है प्यार।
भाव दिखते नहीं प्यार लगता उधार।।
जिन्दगी जंग ऐसा कि लड़ते सभी।
कभी बाहर से घायल तो भीतर कभी।
हो मुहब्बत की मरहम तो होगा सुधार।
भला कहते हो कैसे जमाने से है प्यार।
भाव दिखते नहीं प्यार लगता उधार।।
खोज में क्यों है मधुकर सुमन से क्या आस?
जा के मरता पतंगा क्यों दीपक के पास?
प्यार तो है बस खोना समर्पण आधार।
भला कहते हो कैसे जमाने से है प्यार।
भाव दिखते नहीं प्यार लगता उधार।।
-श्यामल सुमन
सूफ़ियाना बसंत पंचमी...
-
*फ़िरदौस ख़ान*
सूफ़ियों के लिए बंसत पंचमी का दिन बहुत ख़ास होता है... हमारे पीर की ख़ानकाह
में बसंत पंचमी मनाई गई... बसंत का साफ़ा बांधे मुरीदों ने बसंत के गीत ...