स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. कार्टूनिस्ट इरफ़ान खान को प्रसिद्ध काका हाथरसी पुरस्कार मिलने पर उनके प्रशंसकों ने ख़ुशी ज़ाहिर की है. अनुराग साहित्य केंद्र की अध्यक्ष चांदनी खान का कहना है कि यह पुरस्कार इरफ़ान खान की कला का सम्मान है. इरफ़ान के कार्टूनों के प्रशंसक सत्तार अहमद, सनव्वर खान, सरफराज खान, असलम खान, जन्नत, मो. मक़सूद इनामदार, सलीम खान, मुहम्मद उमर, राजेश, विपिन, अतुल और गुरमीत ने भी इरफ़ान खान को शुभकामनाएं दी हैं.
नवभारत टाइम्स, इकोनॉमिक टाइम्स, फाइनेंशियल एक्सप्रेस, एशिएन ऐज के स्टाफ कार्टूनिस्ट रह चुके इरफ़ान दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं. टाइम के चीफ कार्टूनिस्ट रैनन आर ल्यूरी अपने कार्टून न्यूज़ में प्रकाशित इरफ़ान के कार्टून की सराहना कर चुके हैं. फार इस्टर्न इकोनॉमिक रिव्यू ऑफ हांगकांग में प्रकाशित होने के साथ इरफ़ान एशिया के श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट के तौर पर जापान फाउंडेशन के न्यौते पर 2005 में टोक्यो का दौरा कर चुके हैं. 2007 में भारत के चीफ जस्टिस का कार्टून बनाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें चार महीने की सज़ा सुनाई थी. फ़िलहाल जनसत्ता, तहलका, लोकमत समाचार, स्टार न्यूज़ एजेंसी और स्टार वेब मीडिया सहित कई वेब मैगज़ीन में उनके कार्टून देखे जा सकते हैं.
नवभारत टाइम्स, इकोनॉमिक टाइम्स, फाइनेंशियल एक्सप्रेस, एशिएन ऐज के स्टाफ कार्टूनिस्ट रह चुके इरफ़ान दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं. टाइम के चीफ कार्टूनिस्ट रैनन आर ल्यूरी अपने कार्टून न्यूज़ में प्रकाशित इरफ़ान के कार्टून की सराहना कर चुके हैं. फार इस्टर्न इकोनॉमिक रिव्यू ऑफ हांगकांग में प्रकाशित होने के साथ इरफ़ान एशिया के श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट के तौर पर जापान फाउंडेशन के न्यौते पर 2005 में टोक्यो का दौरा कर चुके हैं. 2007 में भारत के चीफ जस्टिस का कार्टून बनाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें चार महीने की सज़ा सुनाई थी. फ़िलहाल जनसत्ता, तहलका, लोकमत समाचार, स्टार न्यूज़ एजेंसी और स्टार वेब मीडिया सहित कई वेब मैगज़ीन में उनके कार्टून देखे जा सकते हैं.