स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. भारत में अधिक संख्या में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने
पांच देशों के नागरिकों के लिए 'पहुंचने पर वीज़ा' जारी करने की योजना जनवरी 2010 में शुरू की है। इन देशों के नाम हैं फिनलैंड, जापान, लुक्जमबर्ग, न्यूजीलैंड और सिंगापुर। जनवरी-मार्च 2010 के दौरान इस योजना के अधीन इन देशों के नागरिकों के लिए कुल 1793 वीज़ा जारी किए गए।
इस योजना के अधीन आलोच्य अवधि के दौरान सिंगापुर के 642, फिनलैंड के 466, न्यूजीलैंड के 378, जापान के 298 और लुक्जमबर्ग के 9 नागरिकों को वीजा जारी किये
गए. सिंगापुर को फरवरी महीने के दौरान सब से अधिक 281 वीज़ा जारी किए गए, फिनलैंड को मार्च महीने में 259, न्यूजीलैंड के फरवरी में 281, लुक्जमबर्ग को मार्च में 6 और जापान को 119 वीज़ा जारी किए गए।