मुंबई (महाराष्ट्र). केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी बीफ को लेकर चाहे जितनी सियासत करे, लेकिन जब बात पार्टी को मिलने वाले पैसे की आती है, तो पार्टी को बीफ़ निर्यात करने वाली कंपनी से भी चंदा लेने में कोई आपत्ति नज़र नहीं आती.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के हवाले से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भाजपा को साल 2014-15 में बीफ़ निर्यात करने वाली महाराष्ट्र की कंपनी फ्राइगोरीफिको अल्लाना प्राइवेट लिमिटेड ने चेक के माध्यम से 50 लाख रुपये का चंदा दिया है. यही कंपनी 2013-14 में भी 75 लाख का चंदा दे चुकी है.
महाराष्ट्र में 1986 में रजिस्टर्ड इस कंपनी के चार निदेशकों में  सिराज महमूद और  रफ़ीक़ रज्जाक पटेल, इस्माइल गनी मोहम्मद और मोइज मंसूर चूनावाला के नाम है.  बीफ़ निर्यात करने वाली एक अन्य कंपनी इनडाग्रो फूडस लिमिटेड ने भी 75 लाख रुपये का चंदा भाजपा को दिया है. तीसरी कंपनी फ्राइगेरियो कॉनवेरवा अल्लाना लिमिटेड ने भी इस साल  50 लाख रुपये का चंदा दिया है.

ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आज़म ख़ान ने भाजपा पर एक बीफ़ निर्यातक से ‘200 करोड़ रुपये का चंदा लेने का आरोप लगाया है. पार्टी ने हालांकि इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं