रायपुर (छत्तीसगढ़) . अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए साहित्यिक वेब पत्रिका ‘सृजनगाथा डॉट कॉम’ द्वारा पिछले 13 वर्षों से प्रतिवर्ष दिए जानेवाले सम्मानों/पुरस्कारों के लिए हिंदी के रचनाकार, प्रकाशक, संपादक, साहित्यिक संस्थाएं एवं अनुशंसक पाठक प्रविष्टियाँ 30 जून 2017 तक प्रेषित कर सकते हैं.  इन सम्मानों का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकारों के निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा . ये सम्मान 14 वें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, राजस्थान (1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2017 के मध्य आयोजित अलंकरण समारोह, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, माउंटआबू तथा अजमेर) में प्रदान किए जाएँगे . सभी प्रविष्टियाँ डॉ. जयप्रकाश मानस, संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, एफ-3, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा (विवकानंद नगर), रायपुर, छत्तीसगढ़-492001, मो.-9424182664 के पते पर भेजी जा सकती हैं.
सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान-2017 
सम्मान स्वरूप चयनित रचनाकार को साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम द्वारा 21,000 रुपये नकद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाएगा . प्रतिभागी रचनाकार की उम्र 45 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. इस सम्मान के लिए रचनाकार को अपनी प्रतिनिधि विधा या प्रकाशित किताब (केवल कथा या कविता केंद्रित) की 2-2 प्रतियाँ जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो, प्रविष्टि के रूप में बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा.
बाबू मावली प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान 2017  
द्विवेदी युग के ख्यात निबंधकार, विचारक, लेखक बाबू मावली प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति सम्मान-2017 के अंतर्गत प्रतिभागी रचनाकार को मावलीप्रसाद श्रीवास्तव साहित्यपीठ, रायपुर (संस्थापक एवं सचिव-शंकर श्रीवास्तव) की ओर से 5,000 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीक चिह्न् से अलंकृत किया जाएगा . इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को निबंध/ललित निबंध की प्रकाशित कृतियों की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो, बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा.
सिन्धु रथ स्मृति सम्मान- 2017
ओड़िया, हिन्दी और छत्तीसगढ़ी की कवयित्री-कथाकार सिन्धु रथ स्मृति सम्मान केवल महिला रचनाकार (किसी भी विधा में मौलिक और उल्लेखनीय योगदान) के नाम होगा. सम्मान स्वरूप महिला रचनाकार को 11,000 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीकचिह्न् से अलंकृत किया जाएगा. इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को कृतियों की 2-2 प्रतियाँ जो विगत 3 वर्षो के भीतरप्रकाशित हुई हो, बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा .
प्रो. सहदेव सिंह स्मृति सम्मान-2017
हिंदी के वरिष्ठ विचारक, लेखक, संपादक और उत्तरप्रदेश में प्रथम विधानसभा के समाजवादी विधायक प्रो. सहदेव सिंहस्मृत सम्मान स्वरूप प्रतिभागी रचनाकार को 11, 000 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीकचिह्न् से अलंकृत किया जाएगा. इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को समाजशास्त्रीय/समाजवादी विचारधारा की किसी भी विधा कृतियों की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतरप्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा .
सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान-2017
दिल्ली के समाजसेवा, चिंतक स्व. सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान स्वरूप प्रतिभागी रचनाकार को 11,000 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीकचिह्न् से अलंकृत किया जाएगा . इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को साहित्य की किसी भी विधा की उत्कृष्ट कृतियों की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा .
नये पाठक सम्मान-2017
हिंदी की महत्वपूर्ण त्रैमासिकी ‘नये पाठक’ सम्मान स्वरूप प्रतिभागी रचनाकार को 5100 की नगद राशि, मानपत्र, प्रतीकचिह्न् से अलंकृत किया जाएगा. इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को छांदस विधा यथा – गीत, नवगीत, ग़ज़ल आदि की कृतियों की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा .
मेजर दिवजोत कौर चावला स्मृति सम्मान-2017
कोलकाता की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था ‘वाक्’ द्वारा मेजर दिवजोत कौर चावला (दिवंगत) की स्मृति में प्रतिवर्ष महिला रचनाकार को उल्लेखनीय रचनात्मक लेखन के लिए सम्मानित किया जायेगा . सम्मान स्वरूप प्रतिभागी महिला लेखक की पहली प्रकाशित कृति पर 5000 रूपये की नगद राशि, मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से अलंकृत किया जायेगा . ज्ञातव्य हो कि दिवजोत कौर हिंदी के प्रतिष्ठित कवि-लघुकथाकार-लेखक जसवीर चावला जी की बिटिया हैं जिन्होंने अल्पायु में भी अपने रचनात्मक सेवाओं का प्रतिमान रचा है . इस सम्मान के लिए प्रतिभागी महिला रचनाकार को साहित्य की किसी भी विधा की पहली कृति की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा .
डॉ. उषा रानी सिंह स्मृति सम्मान-2017 
डॉ. सीताराम दीन - डा. उषा रानी सिंह स्मृति न्यास, पटना द्वारा विदुषी प्रोफ़ेसर, प्रख्यात कवयित्री-कथाकार, रेखा-चित्रकार डॉ. उषा रानी सिंह की स्मृति में डॉ. उषा रानी सिंह स्मृति सम्मान समकालीन कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रत्येक वर्ष चयनित कवयित्री को प्रदान किया जायेगा . चयनित कवयित्री को अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सम्मान स्वरूप 5001/- की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, आदि प्रदान किया जायेगा . इच्छुक एवं पंजीकृत प्रतिभागी कवयित्री अपनी प्रकाशित कविता संग्रह ( पिछले 5 वर्षों में अर्थात् केवल 1 जनवरी 2010 से 30 दिसम्बर, 2015 के दरमियान प्रकाशित) की 2 प्रतियाँ समन्वयक के पते पर 30 जून, 2017 के पूर्व तक भेज सकते हैं .
डॉ. सीताराम दीन स्मृति सम्मान-2017 
डॉ. सीताराम दीन - डॉ. उषा रानी सिंह स्मृति न्यास, पटना द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, समालोचक और कबीर साहित्य के मर्मज्ञ डॉ. सीताराम दीन जी स्मृति में डॉ. सीताराम दीन स्मृति सम्मान हिंदी आलोचना/समीक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रत्येक वर्ष चयनित आलोचक/समीक्षक को प्रदान किया जायेगा . चयनित आलोचक/समीक्षक/स्कॉलर को अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सम्मान स्वरूप 5001/- की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, आदि प्रदान किया जायेगा . इच्छुक एवं पंजीकृत प्रतिभागी आलोचक / समीक्षक/ स्कॉलर अपनी प्रकाशित आलोचनात्मक कृति भेज सकते हैं .
डॉ. राजेन्द्र सोनी स्मृति सम्मान- 2017 
हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा के ख्यात लघुकथाकार, लघुकथा आंदोलन के अग्रणी साथी, लघुकथा आधारित पत्रिका ‘पहचान यात्रा’ के संपादक स्व. डॉ. राजेन्द्र सोनी की स्मृति में चयनित व श्रेष्ठ लघुकथा संकलन को समादृत करने के लिए डॉ. राजेन्द्र सोनी स्मृति सम्मान-2017 प्रदान किया जायेगा . चयनित रचनाकार को सम्मान स्वरूप 5001/- की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह आदि प्रदान किया जायेगा . इच्छुक एवं पंजीकृत प्रतिभागी लघुकथाकार अपनी प्रकाशित लघुकथा संग्रह ( केवल 1 जनवरी 2001 से 30 दिसम्बर, 2016 के दरमियान प्रकाशित) की 2-2 प्रतियाँ भेज सकते हैं .
राजकुमारी मिश्र स्मृति साहित्य यात्रा सम्मान-2017 
पटना से प्रकाशित और चर्चित शोध पत्रिका साहित्य यात्रा (संपादक-डॉ. कलानाथ मिश्र) द्वारा स्व. राजकुमारी मिश्र की स्मृति में 14 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में पंजीकृत प्रतिभागी द्वारा प्रस्तुत सर्वोत्कृष्ट शोध आलेख पर लेखक को 3100 रुपये, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के साथ ‘राजकुमारी मिश्र स्मृति साहित्य यात्रा सम्मान-2017 से अलंकृत किया जायेगा . चयन गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा.
साहित्य निबंध सम्मान-2017
बडोदरा, गुजरात से प्रकाशित एक मात्र साहत्यिक पत्रिका "साहित्य निबंध" परिवार द्वारा निबंध लेखन के प्रोत्साहन के लिए 14 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रकाशित निबंधात्मक कृति/कविता कृति के रचनाकार को 3100 रुपये, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के ‘साहित्य निबंध सम्मान 2017’ से अलंकृत किया जायेगा . इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को अपनी प्रकाशित कृति की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजत सान्याय, संपादक, साहित्य निबंध,101 योगीसेवा 2,12 ए सेवाश्रम सोसाइटी, आनंद विदया विहार के पीछे , एल्लोरा पार्क वड़ोदरा 390023 गुजरात) को 30 अगस्त, 2017 तक रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा . उत्कृष्ट कृति का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा .
शोध ऋतु सम्मान-2017 
जय सेवालाल बहु उद्देशीय सामाजिक, सांस्कृतिक विकास प्रतिष्ठान, नांदेड़, महाराष्ट्र द्वारा प्रकाशित अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जर्नल शोध ऋतु द्वारा सम्मेलन में प्रस्तुत सर्वोत्कृष्ट शोध आलेख पर लेखक को 2100 रुपये, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के साथ ‘शोध ऋतु सम्मान 2017 से अलंकृत किया जायेगा .
लेखन सम्मान-2017
इलाहाबाद से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका लेखन (issn-2231-6450) द्वारा सम्मेलन में उत्कृष्ट आलोचनात्मक कृति के लिए प्रतिभागी रचनाकार को 2100 रुपये, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के ‘लेखन सम्मान 2017 से अलंकृत किया जायेगा . इस सम्मान के लिए प्रतिभागी रचनाकार को अपनी प्रकाशित आलोचनात्मक कृति की 2-2 प्रतियाँ, जो विगत 3 वर्षो के भीतर प्रकाशित हुई हो,बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा .
पूर्वोत्तर साहित्य विमर्श सम्मान-2017
पूर्वोत्तर भारत के असम से प्रकाशित एक मात्र साहत्यिक पत्रिका ‘पूर्वोत्तर साहित्य विमर्श’ द्वारा साहित्यिक पत्रकारिता/संपादन कर्म को प्रतीकात्मक रूप से प्रोत्साहित के लिए पूर्वोत्तर साहित्य विमर्श सम्मान-2017 प्रदान किया जायेगा . सम्मानस्वरूप पत्रिका-संपादक को 14 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में 2100 रुपये, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व प्रकाशित साहित्य प्रदान कर अलंकृत किया जायेगा. प्रविष्टि के रूप में प्रतिभागी संपादक अपनी पत्रिका के विगत 3 वर्षों में प्रकाशित किसी भी 3 अंकों की एक-एक प्रति, बायोडेटा और फोटो के साथ रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा.

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं