स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. अल्पसंख्यकों के लिए बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) के तहत अल्पसंख्यकों की बहुलता वाले चुनिंदा जिले के लिए अगले वित्त वर्ष 2010-11 में केन्द्रीय बजट में 1,223.20 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान इस कार्यक्रम के लिए 873 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। इस प्रकार प्रस्तावित आबंटन में 350 करोड़ रुपए से भी अधिक वृध्दि की गई है।
एमएसडीपी एक विशेष क्षेत्र विकास योजना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर में एक आधारभूत सर्वेक्षण द्वारा चुने गए अल्पसंख्यक बहुलता वाले 90 जिले में विकास संबंधी कमियों को दूर करना है।