स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. पर्यटन तथा आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा है कि उनके मंत्रालय ने पर्यटन परियोजनाओं के लिए भविष्य की संभावनाओं के आधार पर 29 बड़े पर्यटन स्थलों का चयन किया है।
अतुल्य भारत प्रबंधन लक्ष्य विषय पर आज यहां आयोजित एक विचारगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 29 पर्यटन परियोजनाओं में से 21 स्थलों और क्षेत्रों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों क्षेत्रों की विकास योजनाओं का शहरी विकास, नागर विमानन, सड़क परिवहन और राजमार्ग, रेल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालयों सहित अन्य मंत्रालयों की आधारभूत परियोजनाओं और योजनाओं के साथ तालमेल कायम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों में से कुछ का विकास कर उन्हें स्लम-मुक्त किया जा रहा है जो आवास तथा शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा संचालित राजीव आवास योजना के अधीन पूरा किया जा रहा है।