स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. दिल्ली उच्च न्यायालय और जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायधीशों की नियुक्ति की गई है. राष्ट्रपति ने अपर न्यायाधीश न्यायमूर्ति विजय कुमार शाली को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया है।
जम्मू और कश्मीर के संविधान की धारा 95 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति ने जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के अपर न्यायधीशों (1) न्यायमूर्ति सुनील हाली और (2) न्यायमूर्ति मुज़फ्फर हुसैन अत्तार को जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी मानी जाएगी। उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।