लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान

Posted Star News Agency Sunday, March 10, 2019

सरफ़राज़ ख़ान 
चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख़ों का ऐलान  कर दिया. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों (11 अप्रैल से 19 मई) में मतदान होगा और नतीजे 23 मई को घोषित होंगे. इस बार चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में उम्मीदवारों की तस्वीर भी नज़र आएगी. इस बार चुनाव में 90 करोड़ मतदाता शिरकत करेंगे. इसमें 18-19 साल के 1.5 करोड़ नये मतदाता भी हैं. इवीएम के साथ मतदाता पावती रसीद यानी वोटर वेरिफ़ायड पेपर ऑडिट ट्राय (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के मुताबिक़ चुनाव संपन्न कराने के लिए तक़रीबन 10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

ग़ौरतलब है कि तलब सोलहवीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून 2019 को ख़त्म हो रहा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है. इस लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, इन राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के साथ ही होगा. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होंगे.

पहला चरण का  मतदान 11 अप्रैल को होगा. इसमें  20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा.  इसकी अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी. 
पहले चरण के चुनाव में आंध्र प्रदेश (25), अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (एक), जम्मू-कश्मीर (2), महाराष्ट्र (सात), मणिपुर (1), मेघालय (2), मिज़ोरम (1), नगालैंड (1), ओडिशा (4), सिक्किम (1), तेलंगाना (17), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (आठ), उत्तराखंड (पांच), पश्चिम बंगाल (दो), अंडमान (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल है.

दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा. इसमें 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होगा. इसकी अधिसूचना 19 मार्च को जारी होगी.
दूसरे चरण के चुनाव में असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (2), कर्नाटक (4), महाराष्ट्र (10), मणिपुर  (1), ओडिशा (5), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (3) और पुडुचेरी (1) शामिल है.

तीसरे चरण के मतदान 23 अप्रैल होगा. इसमें 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान होगा. इसकी अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी. ​
तीसरे चरण के चुनाव में असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गुजरात (26), गोवा (2), जम्मू-कश्मीर (1), कर्नाटक (14), केरल (20), महाराष्ट्र (14), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (5), दादरा एवं नगर (1) और दमन एवं दिउ (1) शामिल हैं.

चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. इसमें  9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होगा. इसकी अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी होगी.
चौथे चरण के चुनाव में बिहार (5), जम्मू-कश्मीर (एक), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (17), ओडिशा की (6), राजस्थान की (13), उत्तर प्रदेश (13) और पश्चिम बंगाल (8) शामिल हैं.

पांचवें चरण का मतदान 6 मई होगा. इसमें 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होगा. इसकी अधिसूचना 10 अप्रैल को जारी होगी.
पांचवें चरण के  चुनाव में बिहार (5), जम्मू-कश्मीर (एक), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (7), राजस्थान (12), उत्तर प्रदेश (14) और  पश्चिम बंगाल (7) शामिल हैं.

छठे चरण का चुनाव 12 मई को होगा. इसमें 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. इसकी अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी होगी.
छठे चरण के चुनाव में बिहार (8), हरियाणा (10), झारखंड (4), मध्य प्रदेश की (8), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल की (8) और दिल्ली (7) शामिल हैं.

सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इसमें 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. इसकी अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी होगी.​
सातवें चरण के चुनाव में बिहार (8), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (8), पंजाब (13), पश्चिम बंगाल (9), उत्तर प्रदेश (13) और हिमाचल (4) शामिल हैं.

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं