शारिक़ अदीब अंसारी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू), जो कभी भारतीयों के लिए आधुनिक शिक्षा और योग्यता का प्रतीक थी, अब वंशवाद के बोझ तले दम तोड़ रही है। सर सैयद अहमद ख़ान ने जिसे नैतिक नागरिकता का गढ़ बनाने की कल्पना की थी, वह अब एक ऐसी जागीर में बदल चुकी है जहाँ नौकरियाँ, ठेके और शैक्षणिक सुविधाएँ खून के रिश्तों के आधार पर दी जाती हैं।

एएमयू कैंपस में “सर सैयद का घराना” शब्द आधे मज़ाक और आधे अफ़सोस में बोला जाता है। सर सैयद नगर, न्यू सर सैयद नगर, भमोला, धोर्रा , दोधपुर , जीवनगढ़, सिविल लाइन्स, नेशनल कॉलोनी, जमालपुर और बदरबाग़ जैसे स्टाफ कॉलोनियों में घूमिए—आपको वही उपनाम बार-बार दिखेंगे—अफ़रीदी, क़यामगंज़ी, शाहजहाँपुरी, पठान, आबिदी, रिज़वी, सैयद, बाराबंकी के किदवई। एक क्लर्क का बेटा लैब अटेंडेंट, उसकी पत्नी जूनियर लाइब्रेरियन, उसका चचेरा भाई परीक्षा पर्यवेक्षक, और एक और रिश्तेदार स्कूल की प्रबंधन समिति में—जो सभी की नियुक्तियों पर मुहर लगाता है।

एक केंद्रीय रूप से वित्तपोषित राष्ट्रीय संस्था एक बंद सर्कल की रिश्तेदाराना हकदारी के कारण घुट रही है। इस गिरावट की अगुवाई कर रही हैं कुलपति नाइमा ख़ातून, जिनका कार्यकाल विश्वविद्यालय की संस्थागत साख को और खोखला कर रहा है।

पारिवारिक पाइपलाइन: कैसे पनपता है भाई-भतीजावाद
नौकरी की रिक्तियाँ अक्सर विभागीय व्हाट्सएप समूहों और कैंपस की गपशप में पहले फैलती हैं। जब तक आधिकारिक सूचना एएमयू की वेबसाइट पर आती है—वो भी केवल 7–10 दिन की आवेदन समय सीमा के साथ—तब तक “घराने” के उम्मीदवार के पास नोटरीकृत दस्तावेज़, कोऑपरेटिव लैब से अनुभव प्रमाणपत्र और ऐसे लेटरहेड पर छपा सिफारिश पत्र होता है जो बाहरी उम्मीदवारों को कभी उपलब्ध ही नहीं होता।

छँटाई समितियाँ और बिरादरी
शॉर्टलिस्टिंग पैनल में अक्सर टॉप उम्मीदवारों के बिरादरी से संबंध रखने वाले सदस्य होते हैं। एएमयू अधिनियम ऐसे हितों के टकराव को प्रतिबंधित करता है, लेकिन इन घोषणाओं को मोबाइल ऐप की शर्तों की तरह देखा जाता है—पढ़े बिना स्वीकार कर लिया जाता है।

साक्षात्कार का गणित
100 अंकों की नियुक्ति संरचना में 20 अंक साक्षात्कार के लिए होते हैं। एक पैनल सदस्य आसानी से अपने चचेरे भाई के अंक 68 से 72 कर सकता है, जिससे एक योग्य बाहरी उम्मीदवार 71 पर रह जाता है। अपीलें अक्सर रजिस्ट्रार की दराज में खो जाती हैं—खासतौर पर जब अगली नियुक्ति रजिस्ट्रार के भतीजे की हो।

साक्षात्कार के बाद ट्रांसफ़र
अगर कोई “बाहरी” व्यक्ति नौकरी पा भी जाता है, तो उसे अक्सर किशनगंज या मलप्पुरम के कम फंड वाले केंद्रों में भेज दिया जाता है। 2022 से 2024 के बीच ऐसे पाँच कर्मचारी मजबूरी में इस्तीफा दे चुके हैं। उनकी जगह फिर से विज्ञापन देकर स्थानीय रिश्तेदारों को भर्ती किया गया।

शादी: एचआर रणनीति के रूप में
कैंपस की लोककथा बताती है कि 2010 के बाद से कम से कम 30 शादियाँ ऐसी हुई हैं जहाँ दूल्हा इंजीनियरिंग में और दुल्हन सोशल वर्क में एक ही साल नियुक्त हुई—और दोनों के परिवार पहले से एएमयू में कार्यरत। प्रेम अंधा हो सकता है, लेकिन एचआर रिकॉर्ड्स में वेतन श्रेणी IV और उससे ऊपर की नियुक्तियाँ बड़ी संयोगवश नहीं हैं।

वे आँकड़े जो एएमयू नहीं बताएगी
नवंबर 2024 की एक लीक ऑडिट रिपोर्ट—जो बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक के दौरान खींची गई तस्वीर में सामने आई—चौंकाने वाले आँकड़े उजागर करती है:
श्रेणी                         कम से कम 1 खून का रिश्तेदार नियुक्त     | 2 रिश्तेदार   | सबसे लंबी 'परिवार शाखा' 
------------------------|------------------------------------------------ | --------------| --------------------------------
गैर-शिक्षकीय कर्मचारी  (3,912)  | 1,134 (29%)                    | 422 (11%)    | 7 एक साथ तीन वेतनमानों में 
संविदा कर्मचारी (1,127)             | 414 (37%)                       |  201 (18%)   | 5 एक ही विभाग में          
शिक्षकीय संकाय (1,865)            | 296 (16%)                       | 88 (5%)        | 4 एक ही संकाय समूह में  
ये आँकड़े एक ऐसी संस्कृति को उजागर करते हैं जहाँ रिश्तेदारी योग्यता पर हावी है, जिससे दलित, ओबीसी-हिंदू, और पसमान्दा मुसलमान व्यवस्था से बाहर कर दिए जाते हैं।

शैक्षणिक पतन और छात्र मोहभंग
रिसर्च में गिरावट

जब पदोन्नति रिश्तेदारी पर आधारित हो, तो प्रतिष्ठित जर्नल में छपने की ज़रूरत घट जाती है। 2024 में एएमयू ने 2,100 स्कोपस-इंडेक्स्ड पेपर प्रकाशित किए, लेकिन उसका FWCI महज़ 0.64 था—जबकि IIT दिल्ली का 1.56 और जादवपुर यूनिवर्सिटी का 1.02 था।

पुराना पाठ्यक्रम, पुरानी सोच
वरिष्ठ संकाय, जो अपने संरक्षकों के प्रति वफादार हैं, वर्षों से सिलेबस नहीं बदलते। आठ विभाग आज भी 2015 से पहले के पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं।

छात्रों का मोहभंग
छात्र जानते हैं कि “चाचा” या “मौसी” कंट्रोलर ऑफिस में हो तो फैलोशिप पक्की है। मेरिट एक मिथक है। फिर भी छात्र हार नहीं मानते—झुग्गी बच्चों के लिए नाइट स्कूल चलाते हैं, क्राउडफंडेड जर्नल छापते हैं।

कुलपति की अनुपस्थिति का शासनकाल
2023 में विवादास्पद तरीके से नियुक्त नाइमा ख़ातून ने एएमयू के पतन को तेज़ कर दिया है। उनके पति प्रो. मोहम्मद गुलरेज़ वही कार्यकारी परिषद अध्यक्ष थे जिन्होंने उन्हें शॉर्टलिस्ट किया और वोट दिया—यह स्पष्ट हितों का टकराव अदालत ने भी नजरअंदाज कर दिया।
कार्यभार सँभालने के बाद से वे “रणनीतिक अनुपस्थिति” में शासन करती हैं—हिंसक झड़पों में लापता, संदेहास्पद टेंडर में गैरहाज़िर, और शैक्षणिक समीक्षा से अनुपस्थित।

उनके कार्यकाल में:
 *सुरक्षा विफलता*: 16 महीनों में 27 एफआईआर, 15 अवैध हथियार बरामद, कैनेडी हॉल में गोलियाँ चलाई गईं।
*वित्तीय अपारदर्शिता*: 112 अनुत्तरित आरटीआई, 61% ठेके बिना टेंडर के दिए गए, ₹219 करोड़ निर्माण कार्यों में गायब।
*शैक्षणिक उपेक्षा*: आठ विभागों के पास 2024–25 के लिए स्वीकृत पाठ्यक्रम नहीं, 1,000 से अधिक शोध छात्रवृत्तियाँ लंबित।
*प्रवेश में भ्रष्टाचार*: एमबीबीएस सीटें ₹40–60 लाख में बेचे जाने के आरोप।
उनकी प्रतिक्रिया? भुवनेश्वर में "समावेशी उत्कृष्टता" पर भाषण, जबकि एएमयू की लैब्स तोड़ी जा रही हैं और छात्रों का मनोबल टूट रहा है।

अलीगढ़ का शहरी ग़रीबी: एक छला गया मिशन
एएमयू का उद्देश्य अपने शहर को ऊपर उठाना था। इसके बजाय, पारिवारिक भर्ती ने स्थानीय प्रतिभाओं को बाहर कर दिया है। अलीगढ़ की साक्षरता दर 59% पर जमी हुई है—उत्तर प्रदेश के औसत से 12 अंक कम। विश्वविद्यालय का सामुदायिक विकास खंड सालाना ₹40 लाख से भी कम खर्च करता है—जो एक टेंडर घोटाले में निकलने वाली राशि के बराबर है।
भारत के मुस्लिमों में बहुसंख्यक पसमान्दा समुदाय एएमयू में नेतृत्व, रोजगार, और नीति-निर्माण से पूरी तरह वंचित है।

पूर्व छात्रों की मिलीभगत
दिल्ली, अलीगढ़ पैरेंट बॉडी एसोसिएशन, लखनऊ, रियाद और शिकागो के प्रभावशाली पूर्व छात्र जवाबदेही के बजाय नॉस्टैल्जिया चुनते हैं। उनकी मुशायरों और गोल्फ़ रीयूनियन में सर सैयद का गुणगान होता है, पर एएमयू की मंडी में तब्दील स्थिति को नजरअंदाज कर दिया जाता है। वे मामूली NIRF रैंकिंग सुधार पर तालियाँ बजाते हैं, पर वैश्विक रैंकिंग में 1001–1200 तक की गिरावट को नहीं देखते।
उनकी चुप्पी ही इस सड़ांध की ताकत है।

वंश परंपरा की बेड़ियाँ तोड़नी होंगी
एएमयू के पतन को रोकने के लिए कठोर सुधार ज़रूरी हैं:
*ब्लाइंड-कोडेड आवेदन*: प्रारंभिक चयन के दौरान नाम और पते को गुप्त किया जाए—जैसे ऑक्सफोर्ड और एमआईटी में होता है।
*घूमते चयन पैनल*: राष्ट्रीय शैक्षणिक पूल से एल्गोरिदम द्वारा पैनल तय हों, जहाँ किसी सदस्य का रिश्तेदारी संबंध निषिद्ध हो।
*सार्वजनिक डैशबोर्ड*: 48 घंटों के भीतर शॉर्टलिस्ट, स्कोर और अंतिम अंक सार्वजनिक किए जाएँ।
*पसमान्दा आरक्षण*: सभी नई नियुक्तियों में 50% पद सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े मुसलमानों के लिए आरक्षित किए जाएँ, जब तक उनकी भागीदारी उनकी जनसंख्या (\~85%) के बराबर न हो जाए।
*बाहरी लोकपाल*: एक स्वतंत्र अधिकारी की नियुक्ति हो, जो राष्ट्रपति के प्रति जवाबदेह हो, और भ्रष्ट नियुक्तियों को रद्द कर सके व अभियोजन की सिफारिश कर सके।

कार्रवाई का समय अब है
परिवार भारतीय संस्कृति में पवित्र हो सकता है, लेकिन भाई-भतीजावाद नहीं। एएमयू की भर्ती नीति ने दोनों को मिला दिया है—और एक राष्ट्रीय संस्था को कुछ परिवारों की जागीर बना दिया है।
कुलपति नाइमा ख़ातून का इस्तीफा पहला और अनिवार्य कदम है। सुरक्षा, पारदर्शिता और शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित करने में उनकी विफलता उन्हें नेतृत्व के लायक नहीं बनाती। उनके बाद 2017 से अब तक सभी नियुक्तियों और टेंडरों का फॉरेंसिक ऑडिट होना चाहिए, और जहाँ ज़रूरी हो, आपराधिक कार्यवाही की जाए। नेतृत्व में पसमान्दा आरक्षण से ही न्याय और जनविश्वास बहाल हो सकता है।
आंसू गैस, लाठीचार्ज और संस्थागत धोखे के बावजूद संघर्षरत एएमयू छात्र ही इस संस्था की अंतिम गरिमा हैं। वे एक ऐसी यूनिवर्सिटी के हकदार हैं जो योग्यता और ईमानदारी का सम्मान करे—न कि संपर्कों के आधार पर नीलाम हो।
अब वक़्त है—छात्रों, पूर्व छात्रों, संसद और राष्ट्रपति महोदय के लिए हस्तक्षेप का। एएमयू की मुहर कुछ वंशों की निजी विरासत न बने। यह देश की संपत्ति है।
(लेखक ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं)


أنا أحب محم صَلَّى ٱللّٰهُ عَلَيْهِ وَآلِهِ وَسَلَّمَ

أنا أحب محم صَلَّى ٱللّٰهُ عَلَيْهِ وَآلِهِ وَسَلَّمَ
I Love Muhammad Sallallahu Alaihi Wasallam

फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

  • नजूमी... - कुछ अरसे पहले की बात है... हमें एक नजूमी मिला, जिसकी बातों में सहर था... उसके बात करने का अंदाज़ बहुत दिलकश था... कुछ ऐसा कि कोई परेशान हाल शख़्स उससे बा...
  • कटा फटा दरूद मत पढ़ो - *डॉ. बहार चिश्ती नियामतपुरी *रसूले-करीमص अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि मेरे पास कटा फटा दरूद मत भेजो। इस हदीसे-मुबारक का मतलब कि तुम कटा फटा यानी कटा उसे क...
  • Dr. Firdaus Khan - Dr. Firdaus Khan is an Islamic scholar, poetess, author, essayist, journalist, editor and translator. She is called the princess of the island of the wo...
  • میرے محبوب - بزرگروں سے سناہے کہ شاعروں کی بخشش نہیں ہوتی وجہ، وہ اپنے محبوب کو خدا بنا دیتے ہیں اور اسلام میں اللہ کے برابر کسی کو رکھنا شِرک یعنی ایسا گناہ مانا جات...
  • डॉ. फ़िरदौस ख़ान - डॉ. फ़िरदौस ख़ान एक इस्लामी विद्वान, शायरा, कहानीकार, निबंधकार, पत्रकार, सम्पादक और अनुवादक हैं। उन्हें फ़िरदौस ख़ान को लफ़्ज़ों के जज़ीरे की शहज़ादी के नाम से ...
  • 25 सूरह अल फ़ुरक़ान - सूरह अल फ़ुरक़ान मक्का में नाज़िल हुई और इसकी 77 आयतें हैं. *अल्लाह के नाम से शुरू, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है*1. वह अल्लाह बड़ा ही बाबरकत है, जिसने हक़ ...
  • ਅੱਜ ਆਖਾਂ ਵਾਰਿਸ ਸ਼ਾਹ ਨੂੰ - ਅੱਜ ਆਖਾਂ ਵਾਰਿਸ ਸ਼ਾਹ ਨੂੰ ਕਿਤੋਂ ਕਬੱਰਾਂ ਵਿਚੋਂ ਬੋਲ ਤੇ ਅੱਜ ਕਿਤਾਬੇ-ਇਸ਼ਕ ਦਾ ਕੋਈ ਅਗਲਾ ਵਰਕਾ ਫੋਲ ਇਕ ਰੋਈ ਸੀ ਧੀ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਤੂੰ ਲਿਖ ਲਿਖ ਮਾਰੇ ਵੈਨ ਅੱਜ ਲੱਖਾਂ ਧੀਆਂ ਰੋਂਦੀਆਂ ਤ...

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं