स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. हर दस में से तीन व्यक्ति शराब संबंधी होने वाले हादसों से अपनी जान गंवाते हैं। साल 2006 में करीब एक तिहाई ट्रैफिक संबंधी मौतें अमेरिका में शराब की वजह से हुईं।
हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. के के अग्रवाल के मुताबिक़ छुट्टियों के मौसम में और साल भर होने वाले प्रमुख अवसरों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने से परहेज करना चाहिए। हमेशा हॉलिडे पार्टी या किसी भी अन्य अवसर पर गैर शराबी ड्राइवर चुनना चाहिए। अगर दोस्त शराब के नशे में हो तो उसे गाड़ी चलाने को न दें, खुद चाबी अपने पास रखें। अगर छुट्टी के दिनों में आप पार्टी का आयोजन कर रहे हों तो अपने मेहमानों के ड्राइवरों के बारे में योजना बना लें कि वे कैसे हैं, हमेशा बिना शराब वाले पेय दें और मेहमानों को घर छोड़ने से पहले ये भी सुनिश्चत कर लें कि उनका ड्राइवर कहीं टल्ली तो नहीं हो गया। 19 ग्राम शराब लेने के बाद व्यक्ति का गाड़ी चलाना एक घंटे तक सुरक्षित नहीं होता है। और अगर 20 ग्राम ली है तो दो घंटे तक वह गाड़ी चलाने के लिए सुरक्षित नहीं है।