अमर सिंह इस्तीफे पर कायम !
आप बताएं, इस मसले में, कहां-कहां झुक जाएं मुलायम ??

महंगाई के विरोध में !
जलसा बहुत विशाल किया था, खर्चा करके क्रोध में !!

पारा जमा !
नीचे और अधिक जाने से, पहले वो इस जगह थमा !!

छात्रवृत्ति-घोटाला !
किस-किसकी की पॉकेट में इसका, हिस्सा अलग-अलग से डाला !!

मौलिक अधिकार !
कुर्सी, ताकत, धन-दौलत हो, वोटर हमें करे स्वीकार !!

शेख हसीना !
दहशतगर्दी के खिलाफ जब, बोलीं तो आ गया पसीना !!

जानकारी !
सभी विभागों में सरकारी, घुसे पड़े हैं भ्रष्टाचारी !!

मनोनयन !
अपने दल में, अपने पद का, औरों से करवाएं चयन !!

भारत-रत्न !
यह मरकर ही मिल पाता है, चाहें कितने करें प्रयत्न !!

चीनी !
महंगाई वो हश्र करेगी, फीकी पड़ जायेगी पीनी !!

तेज़ी !
आज मिली 'स्पीड-पोस्ट' से, डाक हमें गत वर्ष जो भेजी !!
-अतुल मिश्र


फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं