स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज लोक सभा में वर्ष 2010-11 का बजट पेश करते हुए कहा कि जुलाहों, ताड़ी बनाने वालों, रिक्शा चालकों, बीड़ी बनाने वाले जैसे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक हजार करोड़ रुपए के प्रारंभिक आबंटन के साथ एक राष्ट्रीय समाजिक सुरक्षा निधि की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के कामगारों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए 2007 में शुरू की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लाभार्थियों को भी शामिल किया गया है।
इस बढ़ोतरी के साथ मंत्रालय ने अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति स्कीमों के तहत छात्रवृत्ति की दरों मे संशोधन भी किया जा सकेगा।