स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. महिला और बाल विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा है कि वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार देश में 3 करोड़ 43 लाख विधवाएं हैं। सरकार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन स्कीम चला रही है, जिसके तहत 40-64 साल की आयु वर्ग की गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली विधवाओं को 200- रुपये प्रति माह की दर से पेंशन दी जाती है। अब तक इस स्कीम के तहत 24 लाख 30 हजार विधवाओं को लाभ हो चुका है।
उन्होंने आज लोक सभा में बताया 64 वर्ष से अधिक आयु की विधवाएं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन स्कीम के तहत शामिल हैं, जिन्हें 200- रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। कठिन परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाली महिलाओं को राहत और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए आश्रय आधारित दो स्कीमें- स्वाधार और अल्पावास गृह कार्यान्वित की जा रही हैं। परिवार और समाज के समर्थन से वंचित विधवाएं इन दो स्कीमों के तहत आश्रय, भोजन, चिकित्सा देखभाल, व्यावसायिक प्रशिक्षण आदि लाभ प्राप्त कर सकती हैं।