स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. रंगों का पावन पर्व होली देशभर में हर्षोल्लास से मनाई गई. सुबह से ही लोग होली के रंगों में सराबोर नज़र आने लगे थे. कल होलिका दहन के बाद से ही होली का उत्साह देखने को मिल रहा था. होली पर जहां कुछ लोग गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने सिर्फ तिलक लगाकर होली मनाई. इस मौके पर जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. लोग टोली बनाकर ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर शिरकत कर रहे हैं.
होली से संबंधित