कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह हरियाणा के सोनीपत ज़िले के गांव मदीना में गए. यहां उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की और किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई भी की. इस दौरान उन्होंने किसानों और खेत मज़दूरों के साथ खेती-किसानी पर बातचीत की. उन्होंने किसानों के साथ नाश्ता भी किया.
दरअसल राहुल गांधी दिल्ली से शिमला जा रहे थे. वे कुंडली बॉर्डर पहुंचे, तो उन्होंने किसानों से मिलने का इरादा कर लिया. फिर वे सुबह क़रीब 6:40 बजे सोनीपत ज़िले के गांव मदीना पहुंच गए. यहां उन्होंने दो घंटे बिताये.