स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. भारतीय रेल खान-पान और पर्यटन निगम आईआरसीटीसी ने
मांग के आधार पर महत्त्वपूर्ण बौध्द तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए मासिक पर्यटन
पैकेज शुरू करने की योजना बनाई है। इन तीर्थ स्थलों के नाम है: नागार्जुन
कोंडा, अजंता और एलोरा गुफाएं स्रावस्ती, सांची, कुशीनगर, राजगीर, बोध गया आदि।
रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा द्वारा आज लोक सभा में बताया
कि आईआरसीटीसी इस समय ओडिशा में बौध्द तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए दो रेल
यात्रा पैकेज चला रहा है। इन तीर्थ स्थलों के नाम हैं - धौलगिरि, खंडगिरि, उदयगिरि, ललितगिरि और रत्नगिरि। ये पैकेज नियमित रेल सेवाओं द्वारा उपलब्ध है।