फ़िरदौस ख़ान
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए जहां युवाओं और महिलाओं से राजनीति में आने की अपील की, वहीं भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा. क़ाबिले-गौर है कि भाजपा भ्रष्टाचार के मामले में बुरी तरह से फंसी हुई है. पार्टी के एक अध्यक्ष तो भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं और अब मौजूदा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, जबकि पूरी पार्टी अपने नेताओं को बचाने में लगी हुई है. भाजपा के सरपरस्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक को भी समझ नहीं आ रहा है कि वह भाजपा को कैसे बचाए. इसलिए आरएसएस नेता भी गडकरी के मामले में मुंह छुपाते फिर रहे हैं.          

जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में लाखों कराड़ों किसान हैं. जिनके लिए बैंक का दरवाज़ा बंद था. हमने क़र्ज़ माफ़ी की और लाखों किसानों को फ़ायदा मिला. इस पर विपक्ष के लोगों ने क्या कहा, जब हम मनरेगा की बात कह रहे थे संसद में खड़े होकर, रोकना शुरू किया. उसके ख़िलाफ़ बोले. क़र्ज़  माफ़ी की बात उठाई, खड़े होकर कहते हैं भैया पैसा कहां से आएगा? हमने दिखाया पैसा कहां से आएगा. अब एफडीआई की बात शुरू हुई. हमने कहा कि किसानों को फ़ायदा होना चाहिए. किसानों के पास कोल्डस्टोरज लगनी चाहिए, दिनभर काम करता है किसान. हिन्दुस्तान को अपना खून-पसीना देता है. हमने कहा, एफडीआई के माध्यम से किसान को फ़ायदा होना चाहिए. उसको पैसा मिलना चाहिए. फैक्ट्रियां लगें तो किसान के पास लगें और यहां क्या हो रहा है. बीजेपी के लोग एफडीआई का विरोध कर रहे हैं. ग़लत बात कह रहे हैं. आप उनसे एक बार पूछिए, जब उनकी दिल्ली में सरकार थी, तब उनका क्या विचार था एफडीआई के बारे में? तब वो इसके ख़िलाफ़ नहीं थे. तब वह बिल लाना चाहते थे और आज हम जो बिल लाए हैं उससे कमज़ोर बिल लाना चाहते थे. मगर आज जो कांग्रेस पार्टी कर रही है तो विपक्ष के लोग कहेंगे कि यह ग़लत है, मनरेगा, सर्वशिक्षा अभियान, एफडीआई ग़लत है. हम किसान के लिए लड़ते हैं. मज़दूर के लिए लड़ते हैं. अब आप मुझे बताइये पांच साल में हिमाचल की सरकार ने बिलासपुर के लिए क्या किया? मुझे बताइये एक भी जो किया? जहां भी में हिमाचल में जाता हूं लोग कहते हैं सड़कों की हालत देखिए, हमारी ज़मीन बेच दी. बाहर के लोगों को दे दी. भ्रष्टाचार  की बात करते हैं. उनसे आप पूछिए आरटीआई कौन लाया? पूछिए जनलोकपाल बिल को राज्यसभा में किसने हराया? उन्होंने हराया. जहां भी हमें भ्रष्टाचार मिलता है, हम कार्रवाई करते हैं. उनके नेताओं पर भी भ्रष्टाचार का सवाल उठा है.  कोई एक्शन लिया उन्होंने? एक भी शब्द नहीं कहा. यहां आप कांग्रेस पार्टी जिताइये. आम आदमी को जिताइये. सरकार को काम करना चाहिए. यहां कोई कमी नहीं है. टूरिज्म बढ़ सकता है. यहां तो किसान हैं. रोज़ काम करते हैं, पसीना देते हैं. उनकी मदद की जा सकती है और कांग्रेस पार्टी ही यह काम करेगी. रोज़गार के बारे में थोड़ा कहना चाहता हूं. सरकार यहां भाजपा की है. लाखों युवा यहां हैं. क्या आपको रोज़गार मिला? इन बातों को बदलना है. और आप ही बदल सकते हैं अपने वोट से. आप यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार लाइए. दिल्ली में आपकी सरकार है और हम युवाओं की सरकार लाएंगे. ग़रीब लोगों की सरकार लाएंगे. किसान की सरकार की लाएंगे और हिमाचल प्रदेश को बदलेंगे. अंत में मैं आपसे कहना चाहता हूं कि युवाओं की ज़रूरत है और यहां जो युवा बैठा है. इस बात को सुन लो. जब तक नई पीढ़ी राजनीति में नहीं आएगी. जब तक आप लोग राजनीति में खड़े नहीं होंगे जब तक आप सिस्टम के बाहर खड़े होगे यह सिस्टम बदला नहीं जाएगा और यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप खड़े हो, राजनीति में आओ और सिस्टम को बदलो. अगर आप देखें जिन प्रदेशों में महिलाएं राजनीति में आई हैं. जहां महिलाएं जागरूक हुई हैं, वो प्रदेश तेज़ी से आगे बढ़े हैं. तो आपको भी राजनीति में आना है. प्रधानी, एमएलए, एमपी के चुनाव लड़ने हैं और हिन्दुस्तान को बदलना है. आप यहां बहुत-बहुत धन्यवाद. और हिमाचल में कांग्रेस पार्टी को जिताइये, प्रगति लाइये, विकास लाइये.

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं