बर्न. स्विट्रज़लैंड सरकार ने महिलाओं के बुर्क़ा पहनने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर बुर्क़ा पहनकर दिखाई देने पर महिलाओं पर तक़रीबन साढ़े छह लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. बताया गया है कि सरकार ने यह फ़ैसला जनमत संग्रह के दौरान आए नतीजों के बाद लिया है.
ग़ौरतलब है कि स्थानीय सरकार ने साल 2013 में बुर्क़ा पहनने पर जनमत संग्रह कराया था. इस जनमत संग्रह में जनता से बुर्क़ा पहनने पर उनकी राय पूछी गई थी. तीन में से दो व्यक्तियों ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्क़ा पहनने के ख़िलाफ़ वोट दिया है. स्थानीय नेता के मुताबिक़, टिकिनो सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के बुर्क़ा पहनने पर प्रतिबंध का समर्थन किया था. उन्होंने इसको स्विटज़रलैंड के इतिहास में काला दिन क़रार दिया है.
उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से चाहती थी कि जो मुस्लिम महिलाएं बुर्क़ा पहनकर सार्वजनिक जगह पर घूमती हैं, उनपर बैन लगाया जाए. बुर्क़ा पहनने की यह प्रतिबंध होटलों, रेस्टोरेंट्स, बाज़ार जैसी सार्वजनिक जगहों पर लगाया गया है. सनद रहे कि इससे पहले फ्रांस में भी बुर्क़ा पहनने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. फ्रांस में मुस्लिम महिलाओं के बुर्क़ा पहनने पर 3500 से लेकर 15000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
ग़ौरतलब है कि फ्रांस की सरकार ने भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया था, जिसको लेकर प्रदर्शन भी हुए थे. पेरिस में हुए हालिया हमले को लेकर कुछ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी वजहों में से एक बुर्क़े पर प्रतिबंध लगाना माना था.