राजेश कुमार गुप्ता 
मशहूर फिल्म 'देवदास' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री नाजिमा का बीते 11 अगस्त को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 1960 और 70 के दशक में हिंदी सिनेमा में नायकों और नायिकाओं की आदर्श बहन और सबसे अच्छी दोस्त के किरदारों में इनकी पहचान थी। अभी तक उनके निधन का कारण पता नहीं चल पाया है। नाजिमा अपने दो बेटों के साथ मुंबई के दादर इलाके में रहती थीं।

अभिनेत्री नाज़िमा (मेहर-उन-निसा) का जन्म 25 मार्च 1948 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल किए, लेकिन अपनी बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। नाज़िमा को बॉलीवुड की 'रेजिडेंट सिस्टर' के रूप में भी जाना जाता था, क्योंकि उन्होंने कई फिल्मों में बहन का किरदार निभाया था। दरअसल नाज़िमा ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में फिल्म 'दो बीघा जमीन' से की थी, जिसमें उन्होंने दो बहनों में सबसे बड़ी बहन की भूमिका निभाई थी। उन्हें मशहूर फिल्मकार बिमल रॉय की खोज माना जाता है। नाजिमा के निधन से हिंदी सिनेमा ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया है।

नाजिमा की बहनें हुस्न बानो और शरीफा बाई दोनों ही बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री थीं। मुंबई में अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद फिल्मी फैमिली बैकग्राउंड से होने के कारण उन्हें जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री मिल गई थी। बचपन में उन्होंने चार फिल्मों में लगातार 'बेबी चांद' का किरदार अदा किया था। साल 1953 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वालीं नाजिमा की पहली फिल्म 'पतिता' थी। इस फिल्म के बाद साल 1954 में उन्होंने बिमल रॉय की फिल्म 'बिराज बहू' और 1955 में मूवी 'देवदास' में काम किया। इसके बाद उनकी फिल्में गरम कोट, दायर-ए-हबीब, अब दिल्ली दूर नहीं और हम पंछी एक डाल के जैसी फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने एक युवा हीरोइन के तौर पर स्टंट फिल्म 'प्रिंसेस साबा' से कदम रखा था। उन्होंने उम्र कैद, टावर हाउस, जिद्दी, गजल, अप्रैल फूल, आरजू जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया।

नाज़िमा ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उनकी पहली भूमिका फिल्म 'दो बीघा ज़मीन' में बेबी चाँद की थी, जिसमें वह दो बहनों के बीच बड़ी बहन की भूमिका में नज़र आईं। उन्होंने 'देवदास' में छोटी पारो की सहपाठी और फिर 'बिराज बहू' में अभि भट्टाचार्य की बहन की भूमिका निभाई। नाज़िमा राज कपूर द्वारा निर्मित बच्चों की फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' में भी नज़र आईं थीं।


أنا أحب محم صَلَّى ٱللّٰهُ عَلَيْهِ وَآلِهِ وَسَلَّمَ

أنا أحب محم صَلَّى ٱللّٰهُ عَلَيْهِ وَآلِهِ وَسَلَّمَ
I Love Muhammad Sallallahu Alaihi Wasallam

फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं