हिसार (हरियाणा). अभी कुछ देर पहले हिसार की महावीर कॉलोनी में क्षेत्रवासियों की सजगता से जयपुर जैसा भीषण अग्निकांड होने से बच गया. इलाक़े में आग लगे ही लोगों की सांसें थम गई थीं. नज़र के सामने जयपुर के अग्निकांड की दर्दनाक तस्वीरें ही घूम रही थीं.
हुआ यूं की अभी कुछ देर पहले हिसार की महावीर कॉलोनी में एक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग की लपटे उठते देख इलाक़े के लोग इकट्ठे हो गए. इसी दौरान एक व्यक्ति ने अग्निशमन विभाग को फ़ोन कर हादसे की सूचना दे दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी फ़ौरन आ गई और अग्निशमन दल के लोगों ने आग पर क़ाबू पा लिया.
क़ाबिले-गौर है जिस जगह सिलेंडर में आग लगी, वहीं पर कुछ क़दम की दूरी पर पेट्रोल के टैंक हैं, जिनमें इतना तेल है कि यहां पर हुआ कोई भी हादसा पूरे शहर को तबाह कर सकता है. इतना ही नहीं पेट्रोल के इस ज़खीरे के साथ ही रेलवे स्टेशन भी है.