स्टार न्यूज़ एजेंसी
चंडीगढ़. अपने जीवनकाल में सात सदनों के सदस्य रहने वाले प्रसिध्द स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत रणबीर सिंह का संघर्ष व जीवनगाथा अब हरियाणवी लोक संस्कृति में भी सुनाई देगी। रणबीर सिंह के जीवन पर अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने हरियाणवी रागनियों का किस्सा तैयार कराया है जिसका लोकार्पण रविवार 31 जनवरी की शाम पांच बजे खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र सिंह एमडीयू के नवनिर्मित टैगौर थिएटर में करेंगे।
यह जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद याजी ने बताया कि किस्से में शामिल 25 रागनियां प्रसिध्द लोककवि व सांगी पं. जगन्नाथ भारद्वाज (समचाना वाले) ने लिखी हैं। इन रागनियों को नामी लोक गायक रणबीर सिंह बड़वासनियां ने गाया है। दिवंगत रणबीर सिंह की पुण्यतिथि की पूर्वसंध्या पर आयोजित किए जा रहे लोकार्पण समारोह में भी बडवासनियां किस्से में शामिल 8 रागनियां प्रस्तुत करेंगे। याजी के मुताबिक, मुख्यमंत्री इस दिन किस्से की आडियो सीडी के साथ-साथ एमडीयू की रणबीर सिंह पीठ द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे।
इस पुस्तिका में किस्से की सभी रागनियों के अलावा दिवंगत रणबीर सिंह के जीवन के महत्वपूर्ण छायाचित्र भी प्रकाशित किए गए हैं। करीब दो घंटे तक स्मृति संध्या के रूप में चलने वाले लोकार्पण समारोह में हुड्डा परिवार के सदस्यों के अलावा क्षेत्र के सांसद-विधायक, बुध्दिजीवी, संस्कृति कर्मी व बड़े पैमाने पर रागनी प्रेमी भाग लेंगे। समारोह में पं. जगन्नाथ व लोकगायक रणबीर सिंह बड़वासनिया को सम्मानित भी किया जाएगा।