स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. ईद मिलाद-उन-नबी पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "पैगम्बर मोहम्मद के मानवता, शांति और सद्भाव के संदेश हमें प्रेरित करें और विश्व बंधुत्व की राह पर ले जाने का रास्ता दिखाएं। इस अवसर पर मैं अपने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देती हूं।"
उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "पैगम्बर मोहम्मद साहब ने मानवता को करूणा, सहिष्णुता, प्रेम, भाईचारे और सदाचार की राह दिखाई। उनके संदेश में मानव को अज्ञान हिंसा और नैतिक पतन से उठकर शांति, नैतिकता और आध्यात्मिकता की ओर ले जाने की शक्ति है। उनके संदेश की रोशनी हम सब को एकता के सूत्र में बांधने और शांति तथा समन्वय के पथ पर चलने में हमारा मार्गदर्शन करेगी।"
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "पैगम्बर साहब के उपदेश हमें वैश्विक शांति और भाईचारे के लिए काम करने की प्रेरणा देते हैं।"