अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश). छर्रा विधानसभा क्षेत्र में जैसे ही कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पहुंचे, जनसभा में मौजूद हज़ारों लोगों के हुजूम ने गर्मजोशी के साथ उनका अभिनंदन किया. लोगों में इस गर्मजोशी को देखकर राहुल गांधी बरबस ही कह पड़े कि स मीटिंग में बहुत जोश है. उन्होंने अपना संबोधन, लोगों से उत्तर प्रदेश में पिछले 22 सालों में सत्ता में रही भाजपा, सपा और बसपा की सरकारों के रिपोर्ट कार्ड के बारे में सवाल करते हुए शुरू किया.
राहुल गांधी ने जनता से पूछा कि क्या पिछले 22 सालों में इन ग़ैर कांग्रेसी सरकारों ने प्रदेश में कोई विकास का काम किया है? जनता ने भी कुछ ही पलों में पिछली सरकारों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए उन्हें नाकाम बताया और राहुल गांधी को नहीं में अपना जवाब सुनाया. जनता का जवाब सुनने के बाद राहुल गांधी ने लोगों को बताया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार है, जो आम आदमी की सरकार है और वहां विकास हकीकत में दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि 2004 में भी कांग्रेस पार्टी ने लोगों से यही कहा था कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वह आम आदमी की सरकार होगी, हर धर्म की सरकार होगी, सबकी सरकार होगी, न कि बसपा या फिर सपा के विचारों की सरकार होगी, जो धर्म और जाति के नाम पर सत्ता हासिल करते हैं और प्रदेश के मात्र 10 फ़ीसदी लोगों की सरकार बनाते हैं, बाक़ी 90 फ़ीसदी जनता की तरफ़ कोई ध्यान नहीं देते.
राहुल गांधी ने कहा कि 2004 में बनी आम आदमी की सरकार ने आम आदमी की सोच की मदद से मनरेगा दिया, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना दी. सूचना का अधिकार दिया, किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया और उनके लिए बैंक के दरवाज़े एक बार फिर से खोले, जब बुनकर व्यवसाय डूब रहा था और जब उन्होंने कांग्रेस से मदद मांगी तो हम उन्हें प्रधानमंत्री जी के पास ले गए, जहां दो मिनट में ही प्रधानमंत्री जी ने उनकी मदद की. बुनकरों का क़र्ज़ माफ़ किया और उनके लिए दो लाख रुपये तक बैंक लोन और बुनकर क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था भी की. इसके बाद जब बुनकरों ने बताया कि अगर उनके हक़ का पैसा अगर लखनऊ पहुंच गया तो सब ग़ायब हो जाएगा, इसलिए उनको दिया जाने वाला पैसा सीधा उनके खाते में ही जमा हो, तो हमने वह व्यवस्था भी की.
इसके बाद अचानक कांग्रेस महासचिव की नज़र वहां खड़े लगभग 20 वर्षीय युवा पर पड़ी. मंच से ही राहुल गांधी ने उस युवा से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम सलमान बताया. इसके बाद उन्होंने उस युवा से उसके कामकाज के बारे में सवाल किया तो सलमान ने बताया कि वह चाय बेचता है. सलमान की यह बात सुनकर राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर सलमान चाय बेचता है, मेहनत करता है और दूसरी तरफ़ लखनऊ में लोग उसके हक़ और विकास का पैसा खा जाते हैं. सलमान यहां पर अपना पसीना बहाता है और लखनऊ में उसकी मेहनत की इज्ज़त तक नहीं की जाती.
कांग्रेस महासचिव ने बड़े ही रोचक अंदाज़ में कहा कि मुलायम सिंह जी कहते है कि मुफ्त में बिजली देंगे, इसके बाद उन्होंने सलमान से सवाल किया कि सलमान तुम ख़ुद बताओं कि क्या बिजली मुफ्त में ही आ जाती है? राहुल गांधी के इस सवाल पर सलमान ने कहा कि बिजली तो आती ही नहीं. इसके बाद राहुल गांधी ने सलमान से पूछा कि क्या आज तक किसी दूसरे नेता ने तुमसे कभी बात की, या फिर तुमसे कुछ पूछा? इस सवाल के जवाब में सलमान ने तपाक से जवाब दिया कि हमें आज तक किसी भी नेता ने नहीं पूछा, ग़रीबों की कोई नहीं सुनता.
राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि मेहनत करने का जो जज़्बा, ईमानदारी और जानकारी यहां सलमान के पास है, वह लखनऊ में बैठे हुए नेताओं के पास नहीं है. मैं यहां ऐसे ही युवाओं के हाथ खोलने आया हूं, उनका साथ देने के लिए आया हूं, ताकि उत्तर प्रदेश का भविष्य सुधर सके. जिस दिन उत्तर प्रदेश में युवाओं के हाथ खुल गए तो उस दिन उत्तर प्रदेश विकास की राह पर तेज़ी से दौड़ने लगेगा, जिसे सारा देश देखेगा.
उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमाम उन राज्यों में जाकर देखिए, जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है. आपको वहां पर विकास दिखाई देगा, प्रगति दिखाई देगी. उत्तर प्रदेश में सब केवल विकास की बात ही करते हैं, लेकिन जब विकास करने की बारी आती है, तो कोई दिखाई नहीं देता. लेकिन अब उत्तर प्रदेश की जनता की उम्मीदों के साथ बहुत खिलवाड़ हो चुका है, अब इसे बदलना है और बदलाव के इस काम की सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदारी युवाओं पर है, क्योंकि वही देश का भविष्य हैं.
आख़िर में कांग्रेस महासचिव ने एक बार फिर अपने अडिग इरादों के बारे में बताते हुए कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश में बदलाव नहीं आएगा, मैं यहां से हटूंगा नहीं. हमेशा आपके साथ ही खड़ा रहूंगा.