इराक़ सरकार ने सऊदी अरब के उन 111 आतंकवादियों को मौत की सज़ा देने का फ़ैसला किया है, जिन्हें आतंकवादी कार्यवाहियों, आत्मघाती हमलों, विध्वंसक कार्यवाहियों और ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से इराक़ में घुसने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.
अल-आलम टीवी नेटवर्क के मुताबि़क इराक़ सरकार की तरफ़ से जारी फ़ेहरिस्त में सऊदी अरब के कुख्यात आतंकी अब्दुल्लाह ऐज़ाम अल-क़हतानी का नाम भी शामिल है. आतंकी ऐज़ाम अल-क़हतानी पर कई बड़े सोने-चांदी के इराक़ी व्यपारियों की टार्गेट किलिंग के आलावा कई मंत्रायलों की इमारतों में धमाके और आत्मघाती हमले की कार्यवाहियों में शामिल होने का आरोप है. ऐज़ाम को इराक़ सरकार ने 2009 में गिरफ़्तार किया था.
समाचार पत्र अल-क़ुद्सुल अरबी के मुताबि़क़ इराक़ में सऊदी अरब के दूतावास की तरफ़ से आतंकवादियों की पैरवी कर रहे वकीलों ने बताया है कि 7 सऊदी आतंकवादियों को अगले एक हफ़्ते के भीतर फांसी पर लटका दिया जाएगा.
दूसरी तरफ़ इराक़ में सऊदी अरब के राजदूत सामिर अस्सुबहान ने कहा है कि सऊदी अरब के आतंकियों को मिली मौत की सज़ा को कम कराने के उद्देश्य से वे इराक़ सरकार के अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे.
ज्ञात रहे कि इराक़ में मौजूद सऊदी अरब के राजदूत पर इस देश में संदिग्ध गतिविधियां करने का आरोप है। इसकी शिकायत कुछ इराक़ी अधिकारियों ने सरकार से की है.
साभार
