स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. हरियाणा, महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना आज होगी. मतगणना विभिन्न केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी. तीनों राज्यों में गत 13 अक्टूबर को चुनाव हुआ था. लोकसभा चुनाव के बाद बड़े राजनीतिक दलों के लिए यह पहला महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण है, जो उनका क़द तय करेगा.
चुनाव आयोग ने तीनों राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना के चरणबद्ध परिणाम मत गणना केंद्रों के भीतर तत्काल प्रदर्शित किए जाने चाहिए और जन संबोधन प्रणाली के जरिए इसकी घोषणा की जानी चाहिए. चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व के चरण का परिणाम प्रदर्शित किए जाने के बाद अगले चरण की मतगणना शुरू की जानी चाहिए. मतगणना केन्द्रों के भीतर और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
सियासी दलों के नेता और कार्यकर्ता मतगणना केन्द्रों के पास अभी से पहुंचने शुरू हो गए हैं. रातभर सियासी दलों ने चुनावी नतीजों के बाद की स्थिति पर विचार-विमर्श करने और प्रेस में दिए जाने वाले बयानों की रिहर्सल में गुज़ारी. फ़िलहाल सभी की सांसें थमी हुई हैं.