"यूपी का भी करें विभाजन !"
लोकतंत्र में ऐसे मुद्दे, अधिक लाभदायक हैं, राजन ??
केंद्र और तेलंगाना !
तब तक इन्हें टाल दें, जब तक, बेहतर ना मिल जाए बहाना !!
छोटे सूबे !
जैसे कोई डाइटिंगकर्ता, अपने मोटापे से ऊबे !!
सूबों की राजनीति !
खेल रहे हैं वही, जिन्हें है, सत्ता से, कुर्सी से प्रीति !!
निरक्षरता !
अक्षर चार चबा लेने से, भूखा पेट कभी नहीं भरता !!
अभिशाप !
सरकारी दारू पिलवाकर, उसको यूं ना बोलें आप !!
पलटे बयान से !
अटकी थी तलवार हमारी, निकली नहीं मयान से !!
हड़ताल !
वक़्त काम करने को ना हो, लेकिन इसको वक़्त निकाल !!
विकास !
रिश्वतखोरों के हाथों में, आकर काफी रहे उदास !!
भाव !
ऐसे बढ़ते हैं, सत्ता में, आने पर ज्यों बढ़े शबाब !!
सेवाएं !
नहीं करें, पर पूछें अक्सर, " अन्य कोई सेवा बतलाएं ?? "
-अतुल मिश्र
रूहानी सफ़र का सबक़
-
हमने अपने रूहानी सफ़र में यही जाना है कि अल्लाह को सिर्फ़ वही शख़्स पा सकता
है, जिसका दिल साफ़ हो यानी जिसके दिल में किसी के लिए भी मैल न हो, यहां तक कि
अपन...
