चेहरा मेरा था निगाहें उस की
ख़ामोशी में भी वो बातें उस की

मेरे चेहरे पे ग़ज़ल लिखती गईं
शेअर कहती हुई आंखें उसकी

शोख़ लम्हों का पता देने लगीं
तेज़ होती हुई सांसें उसकी

ऐसे मौसम भी गुज़ारे हमने
सुबहें जब अपनी थीं शामें उसकी

ध्यान में उस के ये आलम था कभी
आंख महताब की यादें उसकी

फ़ैसला मौज-ए-हवा ने लिक्खा
आंधियां मेरी बहारें उसकी

नींद इस सोच से टूटी अकसर
किस तरह कटती हैं रातें उसकी

दूर रहकर भी सदा रहती हैं
मुझ को थामे हुए बाहें उसकी
-परवीन शाकिर


फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं