स्टार न्यूज़ एजेंसी
मिलान (इटली). दुनिभर में बुर्क़े के खिलाफ़ मुहिम शुरू हो चुकी है. इटली के उत्तरी इलाके में बसे शहर नोवारा में बुर्क़ा पहनने पर एक महिला से जुर्माना वसूले जाने के मामले से तो यही साबित होता है. 
 
टयूनिशिया की रहने वाली बुर्क़ाधारी यह महिला अपने पति के साथ शुक्रवार को मस्जिद से आ रही थी, तभी रास्ते में पुलिस ने उस पर जुर्माना लगा दिया. इस तीस वर्षीय महिला को बुर्क़ा पहनने के इलज़ाम में पांच सौ यूरो का जुर्माना भरने का आदेश दिया. 
 
गौरतलब है कि इटली के क़ानून के मुताबिक़ ऐसे कपड़े पहनने पर मनाही है जिससे पुलिस को पहचान करने में परेशानी हो. हाल ही में बुल्गारिया की संसद के निचले सदन ने भी ऐसे क़ानून को प्रारंभिक स्तर की अनुमति दी है. इसके मुताबिक़ चेहरे को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनने पर 15 से बीस यूरो का जुर्माना या सात दिन तक की जेल हो सकती है.

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं