रियाद (सऊदी अरब). सऊदी अरब और भारत के पड़ौसी देश पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौता हुआ है. बुधवार को रियाद में हुए इस समझौते के तहत दोनों देशों में से किसी पर भी हुआ हमला दोनों देशों पर हमला माना जाएगा.
सऊदी अरब के रक्षा मंत्री ख़ालिद बिन सलमान ने पाकिस्तान के साथ हुए इस समझौते पर ख़ुशी का इज़हार किया है. उन्होंने सऊदी अरब के प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की समझौते के वक़्त की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है- "सऊदी अरब और पाकिस्तान किसी हमलावर के ख़िलाफ़ अब एक साझा मोर्चा हैं. ये मोर्चा हमेशा और हमेशा के लिए रहेगा."
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मुहम्मद इसहाक़ डार ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है- "दोनों देशों के बीच तक़रीबन अस्सी साल पुराने रिश्ते हैं, जो भाईचारे, इस्लामी एकजुटता और रणनीतिक सहयोग पर आधारित हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ इन दिनों सऊदी अरब की यात्रा पर हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल असीम मुनीर भी उनके साथ रियाद में हैं. उन्हें पाकिस्तान का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है. इस समझौते का श्रेय भी उन्हें ही दिया जा रहा है.