श्रीनगर के महज़ तेरह साल के मुस्लिम छात्र उज़ैर मलिक ने कोडिंग की दुनिया में इतिहास रच दिया है. उन्होंने अब तक 31 मोबाइल और वेब ऐप्स बनाए हैं.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के सैदपुरा ईदगाह इलाक़े के रहने वाले उज़ैर मलिक को मोबाइल का बहुत शौक़ है. यह शौक़ मोबाइल में वीडियो सर्च करने का नहीं, बल्कि मोबाइल मोबाइल और वेब एप्लिकेशन बनाने का है. ख़ास बात यह भी है कि उन्होंने ख़ुद से कोडिंग सीखकर मोबाइल वेब ऐप्स बनाए हैं. इनमें एजुकेशनल, यूटिलिटी और फ्रीलांसिंग से जुड़े ऐप्स शामिल हैं.
