असम के आर्यन ज़िशान अहमद ने अंतरिक्ष में दो नये एस्टेरॉयड खोजे हैं. इसके लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है.
आर्यन ज़िशान अहमद असम के कामरूप ज़िले के रंगिया के रहने वाले हैं. वे मेघालय की यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के पहले सेमेस्टर के बी.टेक छात्र हैं. उन्होंने नासा-सपोर्टेड एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया और मंगल-बृहस्पति के बीच मुख्य क्षुद्रग्रह पट्टी में दो नये एस्टेरॉयड खोजे. अब ये दोनों आधिकारिक तौर पर 2024 VE8 और 2024 VC23 नाम से दर्ज हैं. नासा ने उनके योगदान को एक 'प्रतिष्ठित मान्यता' दी है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सम्मान है. इस कामयाबी के बाद उनके संस्थान ने भी उन्हें सम्मानित किया.
उनके पिता मिराजुल इस्लाम और माँ रूमा नज़रीन बेटे की कामयाबी पर बहुत ख़ुश हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे ने परिवार ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है. उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.
.jpg)