अमर सिंह खोल सकते हैं नए पत्ते !
इधर, मुलायम पर दो इक्के, उधर, अमर पर तीनों सत्ते !!
मुलायम ने साधा मायावती पर निशाना !
खम्भा क्यों नोंचा था उनका, इसका भी बतलाएं बहाना !!
अमर सिंह पर सवालों को टाल गए मुलायम !
हम अपने भइयों के संग हैं, वे संग ना रहने पर क़ायम !!
अमर सिंह ने कहा !
दोस्त, दोस्त ना रहा ??
अमर के समर्थक !
खुलकर तभी सामने आये, पानी पहुंच गया जब सर तक !!
आत्मरक्षा की दलील !
पतला-दुबला ही हो चाहे, साथ रखेंगे एक वक़ील !!
ठगी का मामला !
ठग को थाने में सुलवाकर, किसी और को थाम ला !!
विद्युत-विभाग !
ऊपर की इनकम करने में, लगा यहां हर एक दिमाग़ !!
मकान !
जन्म-मरण के मध्य सफ़र की, लोग मिटायें जहां थकान !!
तरक्की !
नोट अगर थाने तक पहुंचें, तभी समझ लें, होगी पक्की !!
विवाद !
अंग्रेजी में गाली देकर, भूल गया करना अनुवाद ??
-अतुल मिश्र
सूफ़ियाना बसंत पंचमी...
-
*फ़िरदौस ख़ान*
सूफ़ियों के लिए बंसत पंचमी का दिन बहुत ख़ास होता है... हमारे पीर की ख़ानकाह
में बसंत पंचमी मनाई गई... बसंत का साफ़ा बांधे मुरीदों ने बसंत के गीत ...