अमर सिंह खोल सकते हैं नए पत्ते !
इधर, मुलायम पर दो इक्के, उधर, अमर पर तीनों सत्ते !!

मुलायम ने साधा मायावती पर निशाना !
खम्भा क्यों नोंचा था उनका, इसका भी बतलाएं बहाना !!

अमर सिंह पर सवालों को टाल गए मुलायम !
हम अपने भइयों के संग हैं, वे संग ना रहने पर क़ायम !!

अमर सिंह ने कहा !
दोस्त, दोस्त ना रहा ??

अमर के समर्थक !
खुलकर तभी सामने आये, पानी पहुंच गया जब सर तक !!

आत्मरक्षा की दलील !
पतला-दुबला ही हो चाहे, साथ रखेंगे एक वक़ील !!

ठगी का मामला !
ठग को थाने में सुलवाकर, किसी और को थाम ला !!

विद्युत-विभाग !
ऊपर की इनकम करने में, लगा यहां हर एक दिमाग़ !!

मकान !
जन्म-मरण के मध्य सफ़र की, लोग मिटायें जहां थकान !!

तरक्की !
नोट अगर थाने तक पहुंचें, तभी समझ लें, होगी पक्की !!

विवाद !
अंग्रेजी में गाली देकर, भूल गया करना अनुवाद ??
-अतुल मिश्र


फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं