स्टार न्यूज़ एजेंसी  
बाबागंज (उत्तर प्रदेश).
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज युवाओं एवं महिलाओं से कहा कि यूपी को बदलाव की ज़रूरत जरुरत है और यह बदलाव यहां आने वाला है. युवाओं, महिलाओं से कह रहा हूं पोलिंग बूथ पर जाओ, कांग्रेस को जिताओ. बहुत नाटक हो गया 22 सालों में यहां.
अवसानगंज में बकुलाई नदी के किनारे मैदान पर हुई सभा में राहुल गांधी ने कहा कि यूपी को बदलाव की जरुरत है और यह बदलाव यहां आने वाला है. मैं यहां वादे करने नहीं आया हूं. मेरे पास वादे करने का समय नहीं है और वायदों से कुछ नहीं होने वाला. मुझसे जितना काम कराना है करा लें, मुझसे विकास के लिए जितनी लड़ाई लड़वानी हो लड़वा लें.
राहुल गांधी के संबोधन शुरू करने से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने टेढ़ी-मेढ़ी बकुलाई नदी से होने वाली तबाही और नुक़सान की समस्या कांग्रेस महासचिव के सामने उठाई. इस पर राहुल गांधी ने जनता से पूछा कि 22 सालों से यहां की सरकारों ने क्या किया? पुल बनाया? जैसे यह नदी टेढ़ी है उस तरह यहां की सरकार भी टेढ़ी है. टेढ़ी सरकार इसे सीधा नहीं कर सकती. आप इस चुनाव में अपना वोट सोचकर डालना कि पिछले 22 सालों में दूसरी पार्टियों ने क्या काम किया?
इसके बाद राहुल गांधी ने केंद्र की कांग्रेस सरकार के काम गिनाये. उन्होंने बताया कि 2004 में चुनाव जीतने के बाद से केंद्र में आपकी सरकार है. हमने मनरेगा, 60 हज़ार करोड़ रुपये किसान क़र्ज़ माफ़ी, बुनकर पैकेज, नेशनल हाईवे, जेएनआरयूएम जैसी योजनाएं दीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार नहीं है फिर भी हम यहां  काम कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि हम गांवों में आपके बीच आए तो महिलाओं और ग़रीबों ने बताया कि हम भटकते रहते हैं, हमें रोज़गार नहीं मिलता, तो हमने हर काम करने वाले को मनरेगा के ज़रिये रोज़गार दिया. मनरेगा में एक रुपया नहीं हज़ारों करोड़ रुपये भेजे. मगर मायावती जी कहती हैं कि नाटक है. मुलायम सिंह जी की सरकार थी उस समय भी मनरेगा शुरू हो चुका था, मगर वह बेरोज़गारी भत्ते की बात कर रहे थे, रोज़गार नहीं दिया. फिर किसानों ने हमें बताया कि हम आधी रोटी खाते हैं, हमारे बच्चे भूखे सोते हैं, तो हम प्रत्येक व्यक्ति को 35 किलो अनाज हर महीने देकर भोजन का अधिकार देने जा रहे हैं। हम किसी को भूखा नहीं छोड़ेंगे.
कांग्रेस महासचिव ने यहां की सरकारों के भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पैसा भेज देंगे, भोजन भेज देंगे, पर सवाल यह है कि यहां आप तक भोजन पहुंचेगा? हरियाणा, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र में भोजन पहुंच जाएगा, मगर उत्तर प्रदेश में यह चोरी होगा. बैंक किसानों को क़र्ज़  नहीं देते थे, बैंक मैनेजर कहते थे कि जाकर आत्महत्या कर लो. वहीं अमीरों को क़ालीन बिछाकर क़र्ज़ दिए जाते थे. हमने किसानों का 60 हज़ार  करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ कराया और किसानों के लिए बैंकों के दरवाज़े खोले.
राहुल गांधी ने कहा कि मुलायम सिंह जी अब चुनाव आ गया तो वादे कर रहे हैं कि बुंदेलखंड को इजरायल में बदल देंगे. जब वहां सूखा पड़ा तब नहीं गए. मुलायम सिंह जी अब कह रहे हैं कि बिजली मुफ्त दे देंगे. कहां से देंगे? तीन बार मुख्यमंत्री थे, तब नहीं दी. उस समय सिर्फ़ बिल आता था, बिजली नहीं आती थी.
उन्होंने भाजपा के इंडिया शाईनिंग नारे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2004 में जब चुनाव हुए तो एनडीए के लोग आपके घरों में नहीं आए. दिल्ली, लखनऊ में एसी कमरों में बैठकर कह दिया कि प्रतापगढ़ चमक रहा है. हिन्दुस्तान चमक रहा है. आप बताओ प्रतापगढ़ चमक रहा था. नहीं!  की आवाज़ें पूरी भीड़ में गूंज गई.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आप दूसरे प्रदेशों में जाते हो रोज़गार के लिए. कहीं भी जाकर पूछिये कि कहां से आए हो. जवाब मिलेगा यूपी से, क्योंकि यूपी का युवा काम करना जानता है. जब तक आप खड़े नहीं होंगे, राहुल गांधी आपको तंग करता रहेगा. युवाओं सोच बदलो. उत्तर प्रदेश को बदलो और इसकी शुरुआत आपने कर दी है. 60-65 प्रतिशत वोटिंग हो रही है, यह बदलाव की वोटिंग है.

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

ईद मिलाद उन नबी की मुबारकबाद

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं