फ़ास्ट फ़ूड का लगातार सेवन करना बेहद नुक़सानदेह है. हाल में उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली एक लड़की अहाना के लिए फ़ास्ट फ़ूड जानलेवा साबित हुआ. फ़ास्ट फूड की वजह से उसकी आंतों में छेद हो गया और ऑपरेशन के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी.
अमरोहा की सोलह वर्षीय अहाना को फ़ास्ट फ़ूड खाने का बहुत शौक़ था. वह चाऊमीन, मैगी, पिज्जा और बर्गर जैसे जंक फ़ूड खाती थी. गुज़श्ता सितम्बर माह में उसकी हालत बिगड़ गई. उसकी आंतों में संक्रमण हो गया था. उसकी आंतों में छेद भी हो गया था. उसका इलाज करवाया गया. बीती 20 नवम्बर को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन कराया गया. इसके कुछ दिन बाद फिर उसकी हालत बिगड़ गई. उसे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दाख़िल करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 21 दिसम्बर की उसकी मौत हो गई.
मामा गुलज़ार ख़ान उर्फ़ गुड्डू के मुताबिक़ डॉक्टरों ने आंत ख़राब होने की वजह फ़ास्ट फ़ूड खाना बताया है.
