स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. पिछले जनवरी माह में 4.91 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए, जबकि जनवरी, 2009 और जनवरी, 2008 में क्रमश: 4.22 लाख और 5.12 लाख विदेशी पर्यटक आए थे। इस प्रकार जनवरी, 2008 की तुलना में जनवरी, 2009 मे पर्यटकों की संख्या 17.6 फीसदी घट गई, जबकि जनवरी, 2009 की तुलना में जनवरी 2010 में 16.4 फीसदी अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ। विदेशी पर्यटकों की संख्या में दिसम्बर, 2009 से जनवरी 2010 तक वृध्दि जारी रही और जनवरी 2010 में दिसम्बर, 2009 से की तुलना में 16.4 फीसदी अधिक पर्यटक आए।

गौरतलब है कि पर्यटन मंत्रालय प्रमुख हवाई अड्डों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर हर महीने देश में पधारने वाले पर्यटकों की संख्या तथा उनसे होने वाली विदेशी मुद्रा विनिमय आय (एफईई) का अनुमान तैयार करता है। जनवरी, 2010 में विदेशी पर्यटकों के आगमन से 5593 करोड़ रुपये एफईई मिली जबकि जनवरी, 2009 और जनवरी 2008 में क्रमश: 4598 करोड़ रुपये एफईई एवं 5438 करोड़ रुपये एफईई मिली। एफईई में जनवरी, 2010 में जनवरी, 2009 की तुलना में 21.6 फीसदी की वृध्दि हुई, जबकि जनवरी, 2009 में जनवरी 2008 की तुलना में 15.4 फीसदी की कमी हुई थी। अमरीकी डॉलर की दृष्टि से पर्यटकों के आगमन से जनवरी, 2010 में 12150 लाख डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि जनवरी, 2009 एवं जनवरी, 2008 में क्रमश: 9410 लाख डॉलर और 13820 लाख डॉलर राजस्व मिले थे। इस प्रकार अमरीकी डॉलर की दृष्टि से विदेशी मुद्रा राजस्व में जनवरी, 2010 में जनवरी 2009 की तुलना में 29.1 फीसदी की वृध्दि और जनवरी, 2009 में जनवरी, 2008 की तुलना में 31.9 फीसदी की कमी आई।


फ़िरदौस ख़ान का फ़हम अल क़ुरआन पढ़ने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें

या हुसैन

या हुसैन

फ़िरदौस ख़ान की क़लम से

Star Web Media

सत्तार अहमद ख़ान

सत्तार अहमद ख़ान
संस्थापक- स्टार न्यूज़ एजेंसी

ई-अख़बार पढ़ें

ब्लॉग

एक झलक

Followers

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

साभार

इसमें शामिल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं