स्टार न्यूज़ एजेंसी
पुणे (महाराष्ट्र). जिन सैनिकों पर देश को नाज़ होता है और जिन्हें देश के मान-सम्मान का रक्षक माना जाता है, वही आज हैवानियत पर उतर आए हैं. एक बार फिर सेना के जवानों ने एक लड़की के साथ गैंगरेप करके देश को शर्मसार कर दिया.
एक लड़की ने पोलिसे में शिकायत दर्ज कराई है कि बुधवार की रात वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के घूमने गई थी. इसी दौरान क़रीब आठ बजे सांगली इलाके के पिंपलीचिचवार में राजपूताना राइफल्स के दो जवानों ने उन्हें रोक लिया. दोनों जवानों ने पहले तो उसके मित्र के साथ मारपीट की और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. घटना के बाद लड़की व उसका दोस्त घर चले गए व अगले दिन थाने जाकर उन्होंने मामले की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस दोनों ही जवानों को हिरासत में ले लिया गया है.
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब सेना के जवानों ने इस तरह की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. सेना के जवानों पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं, ख़ासकरजम्मू-कश्मीर और आदिवासी इलाक़ों में तो ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.